इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना: ऑनलाइन पंजीकरण, लाभ, पात्रता, स्टेटस |Indira Gandhi Free Smartphone Yojana|

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana:- हाल ही मे राजस्थान सरकार ने राज्य की महिलाओं को सशक्त व डिजिटल बनाने के लिए इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना की शुरूआत की गयी है। इस योजना की घोषणा मुख्यमंत्री की बजट सत्र के दौरान चिंरजीवी परिवार की मुख्य महिला को Internet Connectivity के साथ स्मार्ट फोन उपलब्ध कराने हेतु की गयी थी। Indira Gandhi Free Smartphone Scheme के माध्यम से राजस्थान की महिलाओं एंव बेटियो को मुफ्त स्मार्ट फोन वितरण किए जाएगें। इंदिरा गाधी मुफ्त स्मार्ट फोन योजना को 10 अगस्त 2023 से शुरू किया जाएगा।

इंदिरा गांधी मुफ्त स्मार्ट फोन योजना अन्तर्गत चिंरजीवी परिवार की महिलाओं सहित कक्षा 9 से 12वी और कॉलेज मे पढ़ने वाली छात्राओं को भी मुफ्त स्मार्ट फोन दिए जाएगें। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएगें। अगर आप भी राजस्थान की महिला एंव बेटी है तो आप भी इस योजना के तहत आवेदन कर मुफ्त स्मार्ट फोन प्राप्त कर सकती है।

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2023

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2023

इंदिरा गांधी मुफ्त स्मार्ट फोन योजना को राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा शुरू किया गया है। राज्य की चिंरजीवी परिवार की मुख्या महिला को स्मार्ट फोन इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ उपलब्ध कराने हेतु आरम्भ की गयी है। इस योजना का संचालन 10 अगस्त से शुरू किया जाएगा। Indira Gandhi Free Smartphone Scheme के तहत चिंरजीवी परिवार की महिलाओं सहित कक्षा 9 से 12वीं एंव उच्च स्तरीय कक्षाओं मे पढ़ने वाली बालिकाओं को स्मार्ट फोन वितरण किए जाएगें। और साथी ही 3 वर्ष के लिए इंटरनेट भी मुफ्त मे मिलेगा। स्मार्ट फोन प्राप्त कर बालिकाओं का डिजिटल ज्ञान बढ़ेगा। और उनकी सुरक्षा सुनिश्चत हो सकेगी। क्योकिं दूरदराज़ से पढ़ने आने वाली छात्राओं के घर से स्कूल कॉलेज तक निरन्तर मोबाइल फोन मे Connectivity उपलब्ध रहेगी।

राजस्थान सरकार द्वारा मोबाइल वितरण कार्यक्रम को लेकर सरकार द्वारा अलग अलग चरणो मे शिविरो का आयोजन किया जाएगा। सरकार ने 1 करोड़ 30 लाख से अधिक महिलाओं एंव बालिकाओं को मोबाइल फोन दिए जाएगें। टेलीकॉम सेवा उपलब्ध कराने वाली सरकारी व निजी कम्पनियों एंव मोबाइल फोन कंम्पनियो के माध्यम से लाभार्थियो को Smart Phone सिम डाटा कनेक्टिविटी के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए ब्लॉक व जिला स्तर पर प्रथम चरम मे 10 अगस्त से कैम्प का आयोजन किया जाएगा। और स्मार्ट फोन का वितरण किया जाएगा।

Rajasthan Free Mobile Yojana List

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के बारे मे जानकारी

योजना का नामIndira Gandhi Free Smartphone Scheme
आरम्भ कीमुख्यमत्री अशोक गहलोत जी ने।
राज्यराजस्थान
वर्ष2023
लाभार्थीराज्य की महिलाएं व बालिकाएं।
उद्देश्यराज्य की महिलाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना।
लाभमुफ्त स्मार्ट फोन दिये जाएगें।
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन।
आधिकारिक वेबसाइटउपलब्ध नही।
हेल्पलाइन नम्बर181

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana का उद्देश्य

राजस्थान सरकार द्वारा आरम्भ की गई इंदिरा गांधी मुफ्त स्मार्टफोन योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की महिलाओं और बालिकाओं को डिजिटल तौर पर सशक्त बनाना है। ताकि वह भी Digital Connectivity से जुड़ सके। और सरकार द्वार संचालित सभी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ ले सके। जिससे वह अपने बैंकिंग सम्बन्धित कार्य भी स्वंय कर सके। इसके लिए उनको सरकार द्वारा मुफ्त स्मार्ट फोन दिए जाएगें। जिसको प्राप्त कर महिलाएं एंव बालिकाएं आत्मनिर्भर व सशक्त होगी। और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना 2023 लाभार्थियो की संख्या

राज्य सरकार की इस योजना के तहत कोटा जिले के 30 हजार 336 महिलाओं को स्मार्ट फोन दिए जाएगें। इसके आलावा इटावा मे 893, कैथून 903, कोटा दक्षिण मे 18279, कोटा उत्तर मे 7173, रामजगंज गड्डी 1101, सांगोद 772, सुल्तानपूर मे 525 लाभार्थी महिलाएं है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र मे इटावा मे 6759, सुल्तानपूर मे 8390, सांगोद मे 8534, खैराबाद 10251, लाडपुरा मे 5850 सहित कुल 39794 महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। कुल मिलाकर कोटा जिले से 70 हजार 130 महिलाएं योजना मे शामिल होगीं। सरकारी स्कूल व आईटीआई मे पढ़ने वाली छात्राओं के परिवार इस योजना मे प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही विधवा व मनरोगा मे काम करने वाली महिलाओं की संख्या भी शुमार की गई है।

शिविरो का जिला व ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा आयोजन

Indira Gandhi Free Smartphone Scheme के तहत आवदेन करने के लिए महिलाओं को कही जाने की आवश्यकता नही है। राज्य सरकार द्वारा इस योजना के संचालन के लिए ब्लॉक व जिला स्तर पर शिविरो का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरो मे जाकर राज्य की महिलाएं एंव बालिकाएं आवेदन कर सकेगी। लाभार्थियो को अपनी जनाधार कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पैंशन का PPO नम्बर साथ ले जाना है। इसके अलावा सरकारी शिक्षण संस्थानो मे पढ़ रही छात्राओं को अपने साथ ID Card, Enrollment Card कार्ड लेकर शिविरो मे जाना है। यदि किसी लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से कम है। तो परिवार के मुख्या को जन आधार कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड लेकर शिविर मे लाना है।

Mukhyamantri Rajshri Yojana

कैम्प की सूचना मोबाइल पर मिलेगी

राज्य सरकार की मुफ्त स्मार्ट फोन योजना के तहत पात्र लाभार्थियो को मोबाइल के माध्यम से कैम्प की सूचना प्रदान की जाएगी। लाभार्थियो को उनके जनाधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर SMS वाला शिविर का पता और शिविर मे उपस्थित होने की तिथि के बारे मे सूचित किया जाएगा। इसके अलावा उक्त सूचना स्थानीय प्रशासन द्वारा व्यक्तिगत रूप से भी सम्बन्धित परिवारो को भी भेजी जाएगी। ताकि समय रहते आयोजित शिविर मे जाकर महिलाएं आवेदन कर सके।

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana के लाभ एंव विशेषताएं

  • इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत जी ने आरम्भ किया है।
  • जिससे राज्य की महिलाओं एंव छात्राओं को लाभान्वित किया जाएगा।
  • राज्य सरकार द्वारा 1 करोड़ 30 लाख से भी अधिक महिलाओं व बेटियों को स्मार्ट फोन दिए जाएगें।
  • इस योजना के प्रथम चरण मे 40 लाख महिला को स्मार्ट फोन मिलेगा।
  • साथ ही 3 वर्ष के लिए फ्री इंटरनेट डाटा भी मिलेगा।
  • राजस्थान सरकार द्वारा लाभार्थी महिलाओं को टेलीकॉम सेवा उपलब्ध कराने वाली निजी व सरकारी कंपनी के मोबाइल फोन कंपनियो के माध्यम से स्मार्ट फोन उपलब्ध कराए जाएगें।
  • मोबाइल खरीदने के लिए 6 हजार 800 रूपेय सरकार की ओर से कंपनियो को दिए जाएगें।
  • साथ ही डाटा रिचार्ज के लिए 675 रूपेय 9 माह के लिए दिए जाएगें।
  • स्मार्ट फोन खरीदने पर सरकार की ओर से निर्धारित राशी मोबाइल कंपनी के खाते मे स्थानांतरित की जाएगी।
  • सरकार द्वारा निर्धारित की गई राशी से अधिक का मोबाइल खरीदने पर अतिरिक्त राशी का भुगतान लाभार्थियो को करना है।
  • विधवा और सरकारी स्कूल की छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • मनरेगा मे काम करने वाली अधिकतर महिलाएं भी लाभान्वित होगी।
  • स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम को लेकर विभिन्न चरणो मे शिविर का आयोजन होगा।
  • Indira Gandhi Free Smartphone Scheme के माध्यम से स्मार्ट फोन प्राप्त कर बालिकाओं का डिजिटल ज्ञान बढ़ेगा।
  • छात्राओं के घर से स्कूल कॉलेज तक निरन्तर मोबाइल फोन मे Connectivity उपलब्ध रहेगी। जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
  • राज्य की महिलाए मुफ्त स्मार्ट फोन प्राप्त कर आत्मनिर्भर व सशक्त होगी।
  • अब राज्य की महिलाएं सरकार द्वार संचालित सभी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ ले सकेगीं इसके लिए उनको कही जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी।

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना की पात्रता

  • आवेदन राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • राज्य की केवल महिलाएं व छात्राएं ही पात्र होगी।
  • चिंरजीवी परिवार की महिला मुख्या इसके लिए पात्र होगी।
  • कक्षा 9 से 12वीं एंव उच्च स्तरीय कक्षाओं मे पढ़ने वाली छात्राएं भी फ्री स्मार्ट फोन लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र होगी।
  • राज्य की विधवा, एकल नारी पेंशन प्राप्त कर रही महिलाएं, शहरी व ग्रामीण मनरेगा योजना के तहत 100 कार्य दिवस पूरे करने वाली परिवार की मुख्या महिला इस योजना मे शामिल होगी।

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना

Indira Gandhi Free Smartphone Scheme 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • जन आधार कार्ड।
  • SSO ID
  • पेंशन का PPO नम्बर।
  • पैन कार्ड।
  • जॉब कार्ड।
  • मोबाइल नम्बर।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया

Indira Gandhi Free Smartphone Scheme के अन्तर्गत आवेदन प्रक्रिया निम्नलिखित है। परन्तु आवेदन केवल ऑफलाइन के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएगें।

  • सबसे पहले आपको अपने जिला या ब्लॉक स्तर पर आयोजित शिविर मे जाना है।
  • वहां जाकर आपको इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत आवदेन करने हेतु शिविर मे उपस्थित अधिकारियो को जानकारी देनी है।
  • उपस्थित अधिकारियो द्वारा आपसे जरूरी दस्तावेज़ मांगें जाएगें। और आपसे कुछ जरूरी जानकारी भी मांगी जाएगी।
  • इसके बाद आपका आवेदन फॉर्म शिविर मे उपस्थित अधिकारी द्वारा भर दिया जाएगा।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको एक राशी दी जाएगी। जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना है।
  • इस प्रकार आपकी इंदिरा गांधी मुफ्त स्मार्ट फोन योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया पूरी होगी।

शिविर की जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर

Indira Gandhi Free Smartphone Scheme के तहत लाभार्थी अपनी पात्रता की जांच जन सूचना पोर्टल के माध्यम से कर सकते है। इसके अलावा ई मित्र प्लस मशीन पर भी लाभार्थी अपनी पात्रता की जांच के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकती है। इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी राजस्थान सरकार द्वारा टोल फ्री नम्बर 181 पर भी उपलब्ध की गई है। किसी भी पात्र लाभार्थी का नाम चयनित सूची मे उपलब्ध न होने की स्थिति मे राजस्थान सम्पर्क हेल्पलाइन नम्बर 181 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

FAQs

Indira Gandhi Free Smartphone Scheme क्या उद्देश्य है?

इंदिरा गांधी मुफ्त स्मार्टफोन योजना का उद्देश्य प्रदेश की महिलाओं एंव छात्राओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना है। ताकि वह भी Digital Connectivity से जुड़ सके। और सरकार द्वार संचालित सभी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ ले सके।

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना का शुभारम्भ किसके द्वारा किया गया है?

Indira Gandhi Free Smartphone Scheme का शुभारम्भ राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलौत जी द्वारा किया गया है।

Indira Gandhi Free Smartphone Scheme को कब से लागू किया जाएगा?

इंदिरा गांदी मुफ्त स्मार्ट फोन योजना को 10 अगस्त 2023 से लागू किया जाएगा।

राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से कितने स्मार्टफोन वितरण किए जाएगें?

राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के तहत 1 करोड़ 30 लाख से अधिक महिला एंव छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण किए जाएगें।

इंदिरा गांधी मुफ्त स्मार्टफोन योजना का लाभ किनको मिलेगा?

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana से चिंरजीवी महिलाओं सहित कक्षा 9वीं से 12वीं एंव उच्च स्तरीय कक्षाओं मे पढ़ने वाली छात्राओं को लाभान्वित किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top