|Haryana| एकमुश्त निपटान योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन फॉर्म व पात्रता

Haryana Ek Musht Niptaan Yojana:- मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने 5 अगस्त सन 2022 को हरियाणा के किसानों के लिए Ek Musht Niptaan Yojana की घोषणा की। इस योजना की घोषणा किसानों के लिए बैंक से लिए गए लोन को माफ करने के लिए की गई । इस योजना के तहत कर्जदार किसानों या जिला कृषि और भूमि विकास बैंक के सदस्यों द्वारा लिए गए लोन को एक साथ जमा करने पर 31 मार्च 2022 तक का ब्याज माफ किया जाएगा। इस योजना को सीमित समय के लिए ही लागू किया गया।

इस लेख में योजना में आने वाली संपूर्ण जानकारी, जैसे एकमुश्त निपटान योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं, इस योजना में जरूरी दस्तावेज, पात्रता और लाभ के बारे में जानेंगे। इसलिए अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इस लेख को आखिर तक ध्यानपूर्वक पढ़ें। 

Haryana Ek Musht Niptaan Yojana 2023

सिर्फ वही व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकते हैं जिनको आय में कमी होने के कारण अन्यथा किसी और वजह से लोन ना देने पर बैंक ने 31 मार्च 2022 को दोषी घोषित कर दिया था। एकमुश्त निपटान योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा हरियाणा के सहकारी बैंकों से लिए गए कर्ज को माफ कर देने का फैसला किया गया है। इस योजना के तहत ब्याज पर 100% की छूट दी जाएगी तथा जुर्माना ब्याज और अन्य कर्ज माफी का भी ऐलान किया गया है। 

किसानों द्वारा बैंक से लिए गए हर प्रकार के लोन पर Haryana Ek Musht Niptaan Yojana लागू होगी। मृतक कर्जदार के घर के सदस्यों में से यदि कोई लोन की पूरी धनराशि जमा करता है तो उसको 100% ब्याज माफ हो जाएगा, इसके अलावा उसके जुर्माना ब्याज और अन्य कर्ज माफ हो जाएंगे। अन्यथा अन्य प्रकार के लोन पर 50% ब्याज माफ हो जाएगा ,जुर्माना ब्याज और अन्य कर्ज भी माफ कर दिए जाएंगे । 

एकमुश्त निपटान योजना

हरियाणा एकमुश्त निपटान योजना के मुख्य बिंदु

इस योजना के मुख्य बिंदु निम्न है:- 

योजना का नामHaryana Ek Musht Niptaan Yojana
कब लांच हुई5 अगस्त 2022
किसके द्वारामुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा
लाभकिसानों का ब्याज माफ हो जाएगा
लाभार्थीराज्य के किसान
लाभ का प्रकारकिसानों को ब्याज से छुटकारा 
किसके लिए लागू की गईगरीब किसानों के लिए
उद्देश्यकिसानों का ब्याज माफ करना
श्रेणी राज्य सरकार योजनाएं 
राज्यहरियाणा
आवेदन का प्रकारऑनलाइन आवेदन 
आधिकारिक वेबसाइटअभी आरंभ नहीं हुई 

एकमुश्त निपटान योजना के उद्देश्य

हरियाणा राज्य सरकार द्वारा किसानों को ब्याज से छुटकारा दिलाना ताकि राज्य के किसान अपना सारा लोन चुकाकर कर्ज़े से बरी हो सके इस कारण हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने एकमुश्त निपटान योजना का आरंभ किया है। जिससे राज्य के किसान अपना सारा लोन एक ही बार में चुका सकते हैं और उनको ब्याज भी जमा नहीं करना होगा। 

वह किसान जिनकी मृत्यु हो गई है, उनके परिवार के सदस्यों द्वारा यदि पूरा लोन एक बार में जमा किया जाता है तो 100% बकाया ब्याज की छूट मिलेगी, जुर्माना ब्याज और अन्य प्रकार के ब्याज भी माफ कर दिए जाएंगे, अन्य प्रकार के लोन पर भी 50% बकाया ब्याज की छूट मिलेगी, इसके अलावा जुर्माना बयान और अन्य प्रकार के कर्ज माफ कर दिए जाएंगे। वे सभी किसान जो 31 मार्च 2022 को बैंक द्वारा डिफॉल्टर घोषित किए जा चुके हैं उन किसानों के लिए Haryana Ek Musht Niptaan Yojana चलाई गई है।

Ek Musht Niptaan Yojana Benefits

इस योजना के लाभ निम्नलिखित हैं :-

  • राज्य के जिला कृषि और भूमि विकास बैंकों और जिला प्राथमिक सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंकों द्वारा 31 मार्च 2022 को डिफॉल्टर घोषित कर दिए जाने वाले सभी किसानों और उनके सदस्यों को इस योजना का लाभ मिलेगा। 
  • एकमुश्त निपटान योजना सभी प्रकार के लोन पर लागू होगी। 
  • लोन माफ होने पर किसानों के पैसों की बचत होगी।
  • एकमुश्त निपटान योजना का लाभ पात्र पहले आओ पहले पाओ के तहत प्राप्त होगा। 
  • Haryana Ek Musht Niptaan Yojana के तहत बकाया ब्याज, जुर्माना ब्याज एवं अन्य सभी प्रकार के कर्ज़ों को भी माफ कर दिया जाएगा।
  • किसान की मृत्यु होने पर उसके परिवार द्वारा एक बार में पूरा लोन जमा करने पर 100%  बकाया ब्याज की छूट होगी।
  • अन्य किसानों द्वारा लिए गए लोन पर भी 50% बकाया ब्याज की छूट होगी।

एकमुश्त निपटान योजना की विशेषताएं

Ek Musht Niptaan Yojana की विशेषताएं निम्नलिखित हैं:- 

  • यही योजना 5 अगस्त 2022 को घोषित की गई।
  • हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा इस योजना की घोषणा की गई।
  • इस योजना के द्वारा प्रदेश के कई किसानों को लोन से मुक्ति मिलेगी। 
  • सरकार द्वारा मां ब्याज माफ कर देने पर किसानों के पैसों की बचत होगी।
  • तथा इससे आय में वृद्धि होगी और किसानों की समस्याओं में कमी होगी।
  • हर प्रकार के लोन पर यह योजना लागू होगी।
  • योजना का लाभ उठाने वाला हरियाणा का निवासी होना चाहिए।

Haryana Ek Musht Niptaan Yojana के लिए पात्रता

 इस योजना के लिए सरकार ने पात्रता रखी है जो निम्न है:-

  • आवेदक हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए। 
  • बैंकों द्वारा 31 मार्च 2022 तक घोषित कर दिए जाए तक डिफॉल्टर घोषित कर दिए जाने वाले सभी सदस्यों को इस योजना का पात्र माना जाएगा ।
  • जिला कृषि एवं भूमि विकास बैंक कोड जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंकों के कर्जदार सदस्यों हो ही इस योजना का पात्र माना जाएगा।

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

 इस योजना के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज निम्न है:- 

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • लोन से संबंधित कागजात
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक
  • किसान का मृत्यु प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 

Haryana Ek Musht Niptaan Yojana 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया

सरकार द्वारा इस योजना को आरंभ करने की  अभी केवल घोषणा की गई है,जैसे ही सरकार द्वारा इस योजना से संबंध कोई प्राप्त होगी आपको इस लेख द्वारा बता दिया जाएगा। हरियाणा राज्य के जो भी किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, उन किसानों को अभी थोड़ा धैर्य रखना होगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top