छत्तीसगढ़ चरण पादुका योजना 2025 आवेदन फार्म, CG Charan Paduka Yojana Registration

Chhattisgarh Charan Paduka Yojana:- छत्तीसगढ़ मे भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विधान सभा चुनाव भारी मतो से जीतने के पश्चात एक योजना को शुरू करने का घोषणा की है। जिसका नाम छत्तीसगढ़ चरण पादुका योजना है। आपको बता दे कि भाजपा सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ मे पहले ही यह योजना शुरू की गई थी। लेकिन काग्रेंस सरकार ने इस पर रोक लगा दी थी। इसके बाद अब वर्ष 2023 से भाजपा की सरकार बनने के बाद चरण पादुका योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य तेन्दुपत्ता संग्राहको को लाभान्वित किया जाएगा। CG Charan Paduka Yojana 2025 के तहत तेन्दुपत्ता एकत्र करने वाले भाईयो बहनो को जूता, चप्पल, साड़ी, छाता व पानी की कुप्पी आदि अन्य जरूरी समाग्री उपलब्ध करायी जाएगी।



आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से चरण पादुका योजना से सम्बन्धित सभी मह्त्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे है। अगर आप भी छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिक है और तेन्दुपत्ता संग्रहण का कार्य करते है। तो इस आर्टिकल को विस्तारपूर्वक अन्त तक अवश्य पढ़े।

Chhattisgarh Charan Paduka Yojana

Chhattisgarh Charan Paduka Yojana 2025

छत्तीसगढ़ मे एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश के तेंदुपत्ता संग्रहण करने वाले नागरिको को लाभान्वित करने के लिए चरम पादुका योजना को शुरू करने का ऐलान किया गया है। राज्य मे विधानसभा चुनवा से पहले गृहमंत्री अमित शाह जी ने घोषणा की थी की अगर छत्तीसगढ़ मे भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतती है तो चरण पादुका योजना को शुरू किया जाएगा। चूकि जब राज्य मे काग्रेंस की सरकार थी तब वहां पर इस योजना बंद कर दिया था। लेकिन छत्तीसगढ़ मे बार फिर से पुन: भाजपा की सरकार बनने के बाद CG Charan Paduka Yojana शुरू की जा रही है।

इस योजना के माध्यम से तेंदुपत्ता संग्राहक महिलाओं को साड़ी, छाता व 195 रूपेय चप्पल खरीदने के लिए दिए जाएगें। वहीं तेंदुपत्ता एकत्र करने वाले पुरूषो को 291 रूपेय जूते खरीदने के लिए दिए जाएगें। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा छाता खरीदने के लिए अतिरिक्त 200 रूपेय प्रदान किए जाएगें। यह राशी सीधे लाभार्थियो के बैंक खाते मे DBT के माध्यम से भेजी जाएगी।

|छत्तीसगढ़| श्री धन्वंतरी दवा योजना

छत्तीसगढ़ चरण पादुका योजना की संक्षिप्त जानकारी

योजना का नामCG Charan Paduka Yojana
आरम्भ की गईराज्य सरकार द्वारा
राज्यछत्तीसढ़
वर्ष2025
लाभार्थीराज्य के तेंदुपत्ता संग्राहक
उद्देश्यनागरिको को जूते, चप्पल, साड़ी, छाता व पानी की कुप्पी आदि खरीदने हेतु आर्थिक प्रोत्साहन प्रदान करना।
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन व ऑफलाइन।
आफिशियल वेबसाइटशीघ्र आरम्भ की जाएगी।
https://twitter.com/BJP4CGState/status/1722574232599867666

CG Charan Paduka Yojana 2025 का उद्देश्य

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आरम्भ की गई चरण पादुका योजना का मुख्य उद्देश्य तेंदुपत्ता संग्राहको को आवश्यक सामग्री खरीदेने हेतु आर्थिक प्रोत्साहन प्रदान करना है। क्योकिं जो भी महिला पुरूष तेंदुपत्ता एकत्र करने के लिए जंगल मे जाते है तो उनको बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान मे रखते हुए छत्तीसगढ़ चरण पदुका योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से लाभार्थियो को वर्ष मे एक बार जरूरी सामग्री प्रदान की जाएगी। ताकि उनको प्रोत्साहित किया जा सके। चरण पादुका योजना के तहत तेंदुपत्ता संग्राहक महिलाओं को चप्पल, साड़ी एंव छाता प्रदान किया जाएगा। वही पुरूषो को जूता एंव पानी का कुप्पी प्रदान किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना

छत्तीसगढ़ चरण पदुका योजना के तहत प्रदान की जाने वाले सामग्री की सूचीं

CG Charan Paduka Yojana के तहत लाभार्थियो को प्रदान की जाने वाले जरूरी साग्री का विवरण निम्नलिखित है।

महिलाओं के लिए चप्पल195 रूपेय।
पुरूषो के लिए जूते291 रूपेय।
छाता200 रूपेय।
साड़ी
पानी की बोतल

CG Charan Paduka Yojana के लाभ

  • छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चरण पादुका योजना को शुरू किया गया है।
  • गृहमंत्री अमित शाह जी ने विधान सभा चुनाव से पहले इस योजना को शुरू करने का वादा किया था।
  • CG Charan Paduka Yojana के माध्यम से राज्य मे तेंदुपत्ता की खरीद 5500 प्रतिमानक बोर के भाव से की जाएगी।
  • इसके अलावा चरण पदुका योजना के तहत तेंदुपत्ता एकत्र करने वाले महिलाओं व पुरूषो को 4500 रूपेय का अतिरिक्त बोनस भी प्राप्त होगा।
  • इस योजना के माध्यम से महिलाओं को छाता, साड़ी, चप्पल भी प्रदान किये जाएगें।
  • वहीं पुरूषो को पानी की बोतल, जूते खरीदने के लिए प्रोत्साहन राशी भी प्रदान की जाएगी।
  • यह राशी सीधे लाभार्थियो के बैंक खाते मे डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी।
  • जिससे सेंदुपत्ता संग्राहको को प्रोत्साहित किया जा सकेगा।

छत्तीसगढ़ चरण पादुका योजना की पात्रता

  • Charan Paduka Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • राज्य के तेंदुपत्ता एकत्र करने वाले नागरिक ही इसके लिए पात्र होगें।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • लाभार्थी का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्वल्पाहार योजना

आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • राशन कार्ड।
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • आयु प्रमाण पत्र।
  • तेंदुपत्ता संग्राहक प्रमाण पत्र।
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नम्बर।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।

छत्तीसगढ़ चरण पादुका योजना 2025 के तहत आवदेन प्रक्रिया

राज्य के जो कोई भी तेंदुपत्ता संग्राहक चरण पादुका योजना के तहत आवेदन कर लाभ प्राप्त करना चाहते है। तो उनको अभी थोड़े दिनो की प्रतिक्षा करनी होगी। क्योकिं अभी छत्तीसगढ़ राज्य मे नवनिर्वाचित सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है। प्रदेश सरकार द्वारा जल्दी ही चरण पादुका योजना को लागू कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अवश्य सूचित करेगें। ताकि आप इस योजना के तहत आवेदन कर सके और लाभ प्राप्त कर सके।

FAQs

चरण पादुका योजना को किस राज्य मे शुरू किया गया है?

चरण पादुका योजना को छत्तीसगढ़ राज्य मे शुरू किया गया है।

Chhattisgarh Charan Paduka Yojana के तहत छाता खरीदने के लिए कितनी राशी दी जाएगी?

छत्तसीगढ़ चरण पादुका योजना के तहत छाता खरीदने के लिए 200 रूपेय की राशी दी जाएगी।

छत्तीसगढ़ चरण पादुका योजना का लाभ किसे मिलेगा?

CG Charan Paduka Yojana का लाभ राज्य के तेंदुपत्ता संग्रहण का कार्य करने वाले नागरिको को प्राप्त होगा।

तेंदुपत्ता संग्रह का कार्य करने वाले लोगो को क्या लाभ मिलेगा?

तेंदुपत्ता संग्रह का क्या करने वाले नागरिको को जूते, चप्पल, छाता, साड़ी, व पानी का बोतल के साथ साथ अतिरिक्त 4500 रूपेय का बोनस भी दिया जाएगा।

Leave a Comment