Kisan Credit Card Yojana:- भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहां एक बढ़ी आबादी किसानो की है जिनकी आजीविका खेती पर निर्भर है किसानो को कृषि कार्यो के लिए अक्सर पैसो की आवश्यकता होती है। अब ऐसे मे किसानो को वित्तीय लाभ पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है जिनमे से एक किसान क्रेडिट कार्ड योजना है। इस योजना के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया जाता है जिसे ग्रीन कार्ड भी कहा जाता है। किसान क्रेडिट कार्ड के तहत किसानो को बहुत ही कम ब्याज दर पर कृषि लोन उपलब्ध कराया जाता है।
ताकि किसान कृषि से सम्बन्धित अपनी हर आवश्यकताओं को बिना किसी आर्थिक समस्या के पूरा कर सके। किसान क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से किसानो को मात्र 4% ब्याज दर पर 3 लाख रूपेय तक का ऋण दिया जाता है। अगर आप भी एक किसान है तो आपको भी शीघ्र ही किसान क्रेडिट कार्ड बनवा लेना चाहिए।
Kisan Credit Card Yojana 2024
भारत सरकार द्वारा किसानो को आर्थिक मदद देने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना को शुरू किया गया है यह देश की सबसे कम ब्याज दर वाली लोन स्कीम है इस योजना के तहत किसानो को शॉर्ट टर्म के लिए ऋण दिया जाता है ताकि किसान अपनी अचानक वित्तीय जरूरतो को पूरा कर सके। आपको बता दे कि Kisan Credit Card (KCC) एक प्रकार का लोन यानी ऋण है जो किसानो को अधिकृत बैंक द्वारा सस्ते ब्याज दर यानी 4% मे उपलब्ध कराया जाता है।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना को भारत सरकार रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया एंव नाबार्ड द्वाला मिलकर साल 1998 मे शुरू की गई थी। जिसे अब किसान क्रेडिट कार्ड नाम दिया गया है। किसान क्रेडिट कार्ड शॉर्ट टर्म यानी कम समय 5 साल के लिए दिया जाने वाला एक कृषि ऋण है जो किसान को साल भर मे खेती मे होने खर्च को पूरा करने के लिए दिया जाता है
यह ऋण सरकार द्वारा किसानो को क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक व अन्य सरकारी बैंको के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है। जिसका उपयोग किसान मुख्य रूप से फसल की बुआई, बीज, खाद एंव खेती व फसल बीमा मे होने वाले खर्च को पूरा करने के लिए करते है। अगर आप भी कृषि कार्य के लिए किसान क्रेडिट कार्ड कृषि लोन लेना चाहते है तो आप अपने नजदीकी बैंक जाकर अपनी जमीन के कागज जमा करके एंव कुछ अन्य औपचारिकताओं को पूरा करके कृषि ऋण प्राप्त कर सकते है।
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की सक्षिंप्त जानकारी
योजना का नाम | Kisan Credit Card Yojana |
आरम्भ की गई | केन्द्र सरकार द्वारा |
कब आरम्भ की गई | वर्ष 1998 |
लाभार्थी | भारत के किसान |
उद्देश्य | कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराना। |
ऋण राशी | 3 लाख रूपेय। |
ब्याज | 3 लाख रूपये तक 4 प्रतिशत। |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://pmkishan.gov.in/ |
किसान क्रेडिट कार्ड फॉर्म पीडीएफ | Click Here |
Kisan Credit Card (KCC) का उद्देश्य
भारत मे किसान आज भी वित्तीय रूप से कमजोर है जिस कारण उनको खेती से सम्बन्धित जरूरत या पारिवारिक आवश्यकता हो उनको हमेशा पैसो की आवश्यकता रहती है इस सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किसानो के पास दो विकल्प थे। वे बैंको की लंबी दस्तावेज़ प्रक्रिया से गुजरे जिसमे उनको लोन पास कराने मे महीनो लग जाते थे। इसके बाद भी लोन मिलेगा या नही इसकी कोई गांरटी नही होती थी। या फिर किसान साहूकारो के पास जाकर महंगी ब्याज दर पर रूपेय उधार ले तो उनका ब्याज दर इतना अधिक होता है कि एक बार लोन लेने पर आर्थिक स्थिति दिन प दिन खराब हो जाती है।
किसानो को इसी समस्या के मुक्ति दिलाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा किसान क्रेडिय कार्ड योजना को लाया गया है जिसकी कागजी प्रक्रिया बेहद आसान किया गया है जिससे किसानो को ऋण लेने मे समस्याओं का सामना न करना पड़े। केसीसी पर किसानो को 3 लाख रूपये तक 4 प्रतिशत की दर से लोन दिया जाता है। आपको बता दे कि तीन लाख रूपेय से अधिक ऋण लेने पर ब्याज दर मे वृद्धि होगी।
प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह-योजना
किसान क्रेडिट कार्ड लोन (केसीसी) 2024
Kisan Credit Card पर ऋण लेने के लिए आपको अपने नजदीकी अधिकृत बैंक मे जाकर सम्पर्क करना होगा आपको अपना आधार कार्ड, पेन कार्ड, कृषि भूमि के दस्तावेज़ जैसे- खसरा, खतौनी व हिस्सा प्रमाण पत्र बैंक मे लेकर जाना होगा। लोन देने से पहले बैंक आपकी सीआईबीआईएल रिपोर्ट चेक करेगा। सिविल रिपोर्ट क्रेडिट रिपोर्ट सही होने पर ही बैंक आपको लोन देगा। 1.60 लाख तक कृषि ऋण के लिए आपको केवल इन्ही दस्तावेजो से ऋण दिया जा सकता है। इसके अलावा आपके दस्तावेज़ का सहसील से अपने अधिवक्ताओं (वकीलो) से सत्यापन कराया जा सकता है
बैंक अधिवक्ता सम्बन्धित कृषि भूमि के 12 साल के रिकॉर्ड का सत्यापन करके अपनी रिपोर्ट बनाकर बैंक को दे देता है जिसके माध्यम से बैंक आपको आसानी से लोन दे देता है। इस प्रकार सभी दस्तावेज़ पूरे होने पर बैंक आपको केसीसी ऋण खाता खोलेगा एक बार ऋण की लिमिट तय होने पर आप पांच वर्ष तक कभी भी जमा व पुन: निकाल सकते है। बैंक द्वारा आपकी कृषि भूमि को बंधक किया जा सकता है।
Land Require for Kisan Credit Card
किसान क्रेडिट कार्ड पर कितना लोन मिलात है या केसीसी के लिए कितनी जमीन चाहिए होगी इसका निर्धारण जिले स्तर की एक तकनीकी समिति द्वारा निर्धारित स्केल ऑफ फाइनेंस पर निर्भर है इसके अध्यक्ष जिलाधिकारी होते है Scale of Finance DLTC द्वारा प्रतिवर्ष निर्धारित किया जाता है जिसमे संचित व अंसचित भूमि पर उगाई गई प्रत्येक फसल के लिए प्रति हेक्टेयर या प्रति एकड़ के लिए वित मान निर्धारित किया जाता है।
Kisan Credit Card की अवधि
केसीसी एक प्रकार से ऑवरड्राफ्ट की तरह कार्ड करता है यानी जब चाहे आप जमा कर सकते है और जब जाहे निकाल सकते है जब आपका पैसा निकलेगा तभी आपको ब्याज देना पड़ेगा। किसान क्रेडिट कार्ड 5 वर्ष के लिए दिया जाता है पांच वर्ष बाद आप भी आप ब्याज जमा करके पुन: नवीनीकरण करा सकते है।
किसान क्रेडिट कार्ड ब्याज दर
अगर आपने 3 लाख रूपेय का ऋण लिया है तो आपको ध्यान रखना होगा कि आपने किस दिनांक को ऋण लिया है जिस भी दिनांक को लोन लिया है उससे एक वर्ष पूरा होने से पहले ही आपको एक ब्याज दर सहित पूरा ऋण जमा करना होगा अगले दिन ही आप फिर से ऋण लेने के लिए पात्र हो जाते है ऐसा करने पर आपको सरकार द्वारा 3 लाख रूपेय तक के ऋण पर 3% की ब्याज मे छुट मिल जाती है यह देश का सबसे सस्ता ऋण है KCC पर कुल 9% ब्याज दर होती है जिसमे से 2 प्रतिशत सब्सिडी केन्द्र सरकार द्वारा दी जाती है
और इसके अलावा आप साल पूरा होने से पहले ही आप ऋम जमा कर देते है तो आपको 3% अतिरिक्त प्रोत्साहन राशी दी जाती है इस प्रकार यदि ऋण समय से जमा किया जाए तो 3 लाख रूपेय तक के केसीसी ऋण पर केवल 4 प्रतिशत ब्याज ही देना होता है।
Kisan Credit Card की ऋण सीमा
अगर आप किसान है तो आपके मन मे एक प्रश्न अवश्य आता होगा कि प्रति एकड़ पर केसीसी ऋण सीमा या प्रति हेक्टेयर ऋण सीमा कितनी स्वीकृत होगी तो आपको बता दे कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना केवल फसल बुआई के लिए एंव इससे जुड़े कार्यो के लिए ही है इसलिए बैंक द्वारा ऋण सीमा का निर्धारण फसल एंव मरम्मत मशीनरी यदि उपलब्ध हो एंव रखरखाव राशी आदि के आधार पर ही होता है किसी भी फसल के लिए कितना ऋण दिया जाएगा इसका निर्धारण प्रतिवर्ष डीएम की अध्यक्षता वाली एक जिले स्तरीय टेक्निकल समिति DLTC द्वारा किया जाता है।
किसान क्रडिट कार्ड किसान की मृत्यु होने पर क्या होता है?
अब आपके मन मे एक प्रश्न आता होगा कि किसान कि मृत्यु के पश्चात उनका लोन कौन जमा करेगा केसीसी का पैसा माफ होगा या नही या फिर हमे किसान क्रेडिट कार्ड बीमा योजना का लाभ मिलेगा। तो आपको बता दे कि बैंक किसान किसान क्रेडिट कार्ड ऋण देते समय उनकी जमीन को बंधक बना लेती है किसान की खतोनी पर बैंक का ऋण दर्ज हो जाता है इसके अलावा IGRSUP पोर्टल पर भी ऋण का चार्ज दर्ज करा लिया जाता है। खतौनी पर दर्ज प्रभार चार्ज तभी हटा सकते है जब बैंक का ऋण पूर्ण रूप से जमा हो जाए इसके अलावा बैंक ऋण देते समय किसान का एक दुर्घटना बीमा भी करवाती है इसमे किसान से मात्र 5 रूपेय प्रिमियम राशी ली जाती है
किसान की किसी दुर्घटना मे मृत्यु हो जाने पर उनको क्लेम राशी मिलती है जिसका समा योजना उनके केसीसी ऋण खाते मे किया जाता है बीमा राशी जमा हो जाने के बाद बची राशी उनको कानूनी वारिसो को जमा करनी होती है क्योकिं उनके नाम जमीन तभी ट्रांसफर होगी जब बैंक का लोन जमा हो जाता है।
Kisan Credit Card Yojana 2024 के लाभ
- केसीसी के तहत सरकार द्वारा बैंको से मिलने वाले किसान क्रार्ड ऋण की शर्तो काफी आसान बनाई गई है जिसे किसान बड़ी आसानी से पूरा कर सकते है।
- किसान बैंको को केवल कुछ दस्तावेज़ देकर ही किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है।
- किसान को मिलने वाली काफी उच्च दरो के ब्याज ऋण से मुक्ति प्राप्त हुई है।
- Kisan Credit Card की ब्याज दर मिलने वाले किसी भी ऋण से काफी कम है।
- इस योजना के माध्यम से किसानो को साहूकारो मे मुक्ति प्राप्त हुई है।
- भारतीय किसानो को काफी लंबे समये से साहूकारो द्वारा ठगा गया है लेकिन किसान क्रडिट कार्ड योजना के तहत किसानो को काफी कम ब्याज दर पर ऋण मिल जाता है जिससे उनको साहूकारो से ऋण लेने के आवश्यकता नही पड़ती है।
- केसीसी कार्ड बनने से किसान अपने खेतो की जुताई, बुआई व सिचाई समय से कर पाते है जिससे उनके उपज मे काफी वृद्धि हुई है उनकी आय भी बड़ी है।
- KCC कार्ड धारक किसानो की मृत्यु या स्थायी विकलांगता की स्थिति मे 50 हजार रूपेय तक दूसरे जोखिम के मामले मे 25000 रूपेय तक का बीमा कवर मिलता है।
- किसानो का केडिट कार्ड के साथ एक बचत खाता भी दिया जाता है जिन पर किसानो को अच्छी दरो पर ब्याज मिलता है।
- और किसानो को स्मार्ट कार्ड डेबिट कार्ड भी मिलता है।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अधिकृत बैंक
Kisan Credit Card Yojana 2024 के तहत किसानो को ऋण उपलब्ध कराने के लिए अधिकृत बैंक निम्नलिखित है।
- को ऑपरेटिव बैंक
- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक।
- नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ इंडिया
- इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट बैंक ऑफ इंडिया।
Kisan Credit Card Yojana 2024 की पात्रता
- केसीसी कार्ड लेने के लिए आवेदक भातीय किसान होना चाहिए।
- किसानो के पास कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 से 75 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- खसरा/खतौनी
- हिस्सा प्रमाण पत्र।
- लोन सीमा 1.60 लाख से अधिक के लिए तहसील का बारहसाला जमीन का रिकॉर्ड।
- शपथ पत्र।
- नज़दीकी बैंको से Nodues कोई बकाया नही है प्रमाण पत्र भी मागा जा सकता है।
किसान क्रेडिट कार्ड के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया
अगर आप किसान है और आपके सामने कृषि योग्य भूमि है तो आप किसान क्रेडिट ऋण प्राप्त करना चाहते है आपको अपने सभी जरूरी दस्तावेज़ो के साथ नजदीकी बैंक की शाखा मे जाकर सम्बन्धित अधिकारी से सम्पर्क करके ऋण के लिए आवेदन कर सकते है। अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप सम्बन्धित बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर केसीसी के बारे मे जानकारी एंव आवेदन कर सकते है आप यहा से इसका Application Form भी डाउनलोड कर सकते है।
मह्तवपूर्ण लिंक
किसान क्रेडिट कार्ड से सम्बन्धित और अधिक जानकारी के लिए निचे दी गई लिंक पर भी जा सकते है।
सम्पर्क सूत्र
अगर किसान भाई किसान क्रेडिट कार्ड से सम्बन्धित और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है या फिर किसी समस्या का सामना कर रहे है तो आप निम्नलिखित हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है।
- Toll Free Helpline Number – 011 24300 606
FAQs
किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरूआत भारत सरकार द्वारा वर्ष 1998 मे की गई है।
Kisan Credit Card भारतयी किसानो को सस्ते ब्याज दर पर दिया जाने वाला एक कृषि ऋण है जो सामान्य क्रेडिट कार्ड से अलग है। जो सरकार द्वारा किसानो को बैंको के माध्यम से कम कागजी कार्यवाही और आसान शर्तो पर दिया जाता है।
ऑवर ड्राफ्ट बैंक द्वारा अपने ग्राहको को दिया जाने वाला एक ऐसा ऋण होता है जिसमे ग्राहको के खाते मे पैसे नही होने पर भी पैसे निकाल सकते है इसमे एक फिक्स ओवरड्राफ्ट लिमिट निर्धारित कर दी जाती है ऋण सीमा आपके बैंक के साथ सम्बन्धो पर निर्भर करता है जब आपके द्वारा पैसा निकलेगा तभी ब्याज देना पड़ेगा।
केसीसी कार्ड बनवाने के लिए आपको आपको अपने नज़दीकी बैंक जाना होगा बैंक मे अपने जमीन की खसरा खतौनी आदि दस्तावेज जमा करके आसानी से साथ किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है और किसान क्रेडिट ऋण प्राप्त कर सकते है।
KCC पर लिए गए ऋण पर 7% ब्याज लगता है लेकिन अगर आप 12 महीने पूरे होने से पहले अपना ऋण एक बार ब्याज सहित जमा कर देते है तो आपको 3% की ब्याज मे सब्सिडी मिल जाती है इस प्रकार आप 4% ब्याज दर का लाभ ले सकते है।