मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना 2023: लाभ और विशेषताएं (बच्चो को कब और कितना मिलेगा दूध)

Mukhyamantri Bal Gopal Yojana : आप सभी जानते हैं की बच्चे का पोषण कितना महत्वपूर्ण होता है। अगर बच्चे को सही ढंग से पोषण ना मिले तो उनमें कुपोषण की कमी हो जाती है जिससे वह कमजोर एवं बीमार हो जाते हैं। कमजोर एवं बीमार होने से वह बच्चे ना तो खेल कूद पाते हैं सही ढंग से और न ही पढ़ाई कर पाते हैं। साथ ही उनके शरीर में एनीमिया, कैल्शियम की कमी आदि जैसी परेशानी हो जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के अंतर्गत सरकार कक्षा एक से आठ वीं तक के बच्चों को निशुल्क दूध प्रदान करेगी। जिससे की बच्चा स्वस्थ्य एवं तंदुरुस्त रहें।

यदि आप भी राजस्थान के निवासी हैं और अपने बच्चे को इस योजना का लाभ दिलवा सकते हैं। आज हम आपको इस लेख के द्वारा Mukhyamantri Bal Gopal Yojana के बारे में बताएंगे, इस योजना के मुख्य विचार, उद्देश्य, लाभ और विशेषताएं और पात्रता मापदंड। कृपया आप हमारे इस लेख को पूरा एवं ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Mukhyamantri Bal Gopal Yojana

Mukhyamantri Bal Gopal Yojana

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना की घोषणा 29 नवंबर 2022 को जयपुर में की गई थी। मुख्यमंत्री जी ने इस योजना की घोषणा बजट पेश करते समय की थी। इस योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को मिड डे मील के साथ साथ निशुल्क दूध भी प्रदान करेगी। सरकार बच्चों को इस योजना के अंतर्गत पाउडर वाला दूध उपलब्ध कराएगी। योजना के अंतर्गत कक्षा एक से पाँचवीं तक के बच्चों को 15 ग्राम दूध पाउडर से 150 मिली मीटर दूध उपलब्ध किया जाएगा और कक्षा छह से लेकर आठवीं तक के बच्चों को 20 ग्राम दूध पाउडर से 200 मिली मीटर दूध पीने के लिए उपलब्ध किया जाएगा। सप्ताह में दो बार (मंगलवार और शुक्रवार) बच्चों को दूध प्रदान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के अंतर्गत मिलने वाले पाउडर दूध की  खरीद कॉरपोरेटिव डेयरी फाउंडेशन से की जाएगी। यह दूध सभी राजकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों, मदरसों और विशेष प्रशिक्षण केंद्रों में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को उपलब्ध कराया जाएगा। सुबह की वितरण प्रार्थना सभा के तुरंत बाद ही दूध पिलाया जाएगा।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 

मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के मुख्य विचार

योजना का नामMukhyamantri Bal Gopal Yojana
किसके द्वारा शुरू की गईराजस्थान सरकार द्वारा
किसके द्वारा पेश की गईराजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा
 कब शुरू की गई29 नवंबर, 2022
लाभार्थी कक्षा एक से आठ वीं तक के छात्र
उद्देश्य बच्चों को मिड डे मील के साथ दूध से भरपूर पोषण प्रदान करना
लाभ   स्वास्थ्य एवं तंदुरुस्त बच्चे
साल2023
राज्यराजस्थान

मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का उद्देश्य

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का उद्देश्य छोटे बच्चों को भरपूर पोषण प्रदान करना है। आप सभी जानते हैं कि गरीबी के कारण कुछ बच्चे कुपोषित रहते हैं जिसके कारण वह बीमार हो जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने इस योजना का शुभारंभ किया है जिसके अंतर्गत एक से लेकर आठवीं तक के बच्चों को निशुल्क दूध प्रदान किया जाएगा। Mukhyamantri Bal Gopal Yojana के अंतर्गत बच्चों को मंगलवार और शुक्रवार को दूध पिलाया जाएगा। यदि किसी कारणवश उस दिन छुट्टी हो जाती है तो वह दूध अगले दिन पिलाया जाएगा। दूध मिलने से उन्हें अच्छा पोषण मिलेगा और उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास होगा।

Rajasthan Free Tablet Yojana

Rajasthan Mukhyamantri Bal Gopal Yojana के लाभ और विशेषताएं

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का शुभारंभ किया गया है।
  • Mukhyamantri Bal Gopal Yojana की घोषणा 29 नवंबर 2022 को जयपुर में की गई थी। 
  • इस योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को मिड डे मील के साथ साथ निशुल्क दूध भी प्रदान करेगी।
  • मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के अंतर्गत सप्ताह में दो बार (मंगलवार और शुक्रवार) बच्चों को दूध प्रदान किया जाएगा।
  • यदि किसी कारणवश उस दिन छुट्टी हो जाती है तो वह दूध अगले दिन पिलाया जाएगा।
  • सरकार बच्चों को इस योजना के अंतर्गत पाउडर वाला दूध उपलब्ध कराएगी जिसकी खरीद कॉरपोरेटिव डेयरी फाउंडेशन से की जाएगी।
  • कक्षा एक से पाँचवीं तक के बच्चों को 15 ग्राम दूध पाउडर से 150 मिली मीटर दूध उपलब्ध किया जाएगा और कक्षा छह से लेकर आठवीं तक के बच्चों को 20 ग्राम दूध पाउडर से 200 मिली मीटर दूध पीने के लिए उपलब्ध किया जाएगा।
  • सुबह की वितरण प्रार्थना सभा के तुरंत बाद ही दूध पिलाया जाएगा।
  • यह दूध सभी राजकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों, मदरसों और विशेष प्रशिक्षण केंद्रों में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को उपलब्ध कराया जाएगा।
  • सरकार Mukhyamantri Bal Gopal Yojana के तहत 60 लाख बच्चों को अच्छा पोषण प्रदान करेगी।
  • दूध मिलने से उन्हें अच्छा पोषण मिलेगा और उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास होगा।

मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के लिए पात्रता मापदंड

  • इस योजना का लाभ राजकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों, मदरसों, स्पेशल ट्रेनिंग सेंटर के बच्चों को दिया जाएगा।
  • जो भी बच्चा इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहा है वह केवल एक से आठवीं कक्षा का बच्चा होना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top