Mukhyamantri Gram Gadi Yojana : झारखंड सरकार द्वारा राज्य के ग्रामीण और सुदूरवर्ती जनजातीय इलाको मे सुगम सड़क परिवहन सुविधा के लिए मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना शुरू की जानी है। इस योजना के तहत सुदूर ग्रामीण इलाको को प्रखंड अनुमंडल और जिला मुख्यालयो से जोड़ा जाएगा। मंगलवार को मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी ने उक्त उक्त योजना के सफल संचालन के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियो के साथ उच्च स्तरीय बैठक की है। उन्होने मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना को सफलतापू्र्वक धरातल पर उतारने को लेकर अधिकारियो को जरूरी निर्देश दिये गए।
यदि आप झारखंड के व्यक्ति हैं और ऐसे क्षेत्र में रहते हैं जहाँ आपको कोई बस या वाहन आसानी से नहीं मिलता तो अब आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है। क्योंकि सरकार अब इस योजना से आपको वाहन उपलब्ध कराएगी जिससे आप आसानी से अपनी मंजिल पर पहुँच पाएंगे। आज हम आपको इस लेख के द्वारा Jharkhand Mukhyamantri Gram Gadi Yojana के बारे में बताएंगे, इस योजना के मुख्य विचार, उद्देश्य, लाभ और विशेषताएं, पात्रता मापदंड, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। कृपया आप हमारे इस लेख को पूरा एवं ध्यानपूर्वक पढें।
Mukhyamantri Gram Gadi Yojana
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना को झारखंड सरकार ने परिवहन विभाग के साथ मिलकर शुरू किया है। सरकार इस योजना के तहत झारखंड के सभी गांव, प्रखंड और जिले में आवागमन के लिए गाड़ियों एवं बसों की सुविधा को उपलब्ध कराएगी। जिससे कि गरीब जनता, किसान, और मजदूर आदि को पैदल न चलना पड़े किसी वाहन को ढूँढने के लिए और वह अपनी मंजिल पर आसानी से पहुँच पाए। ऐसे कई छात्र हैं जिन्हें अपने स्कूल एवं कालेज के लिए कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता है और फिर जाकर उन्हें बस मिलती है। लेकिन अब इस योजना के आने से ऐसा नहीं होगा। अब सरकार परिवहन विभाग झारखंड के साथ मिलकर हर गांव, प्रखंड, जिले में बसों एवं अन्य वाहन चलवाएगी। झारखंड सरकार ने इस योजना का बजट 4 करोड़ रुपये निर्धारित किया है।
मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के मुख्य विचार
योजना का नाम | Mukhyamantri Gram Gadi Yojana |
किसके द्वारा शुरू की गई | झारखंड सरकार द्वारा |
किसके द्वारा पेश की गई | झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा |
विभाग | परिवहन विभाग, झारखंड |
लाभार्थी | झारखंड राज्य में रहने वाले लोग |
उद्देश्य | झारखंड के ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में वाहन की सुविधा प्राप्त करवाना |
बजट राशि | 4 करोड़ रुपये |
राज्य | झारखंड |
साल | 2023 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | अभी नहीं है |
मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का उद्देश्य
झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा प्राप्त करना है। जिससे कि वो आसानी से गांव, प्रखंड, जिले से शहर की ओर जा सके। इस योजना के तहत सरकार रोड पर बसें चलाएगी जिसमें बैठकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग आसानी से अपनी मंजिल की ओर पहुँच पाएंगे। इससे उनकी समय की बचत होगी ओर वह थकेंगे भी नहीं। और ना ही उन्हें देर रात तक अपने किसी काम से वापस लौटने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा। यह योजना झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बहुत लाभदायक योजना होगी। जो भी लोग इस योजना के पात्र हैं उन सभी को इस योजना के माध्यम से किराये पर 100% की छूट दी जाएगी।
रूट निर्धारण मे इन बातो का ध्यान रखने का निर्देश
Mukhyamantri Gram Gadi Yojana के दिशा निर्देश जारी करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के रूट निर्धारण मे सार्वजनिक उपयोगिता वाले स्थलो का विशेष ध्यान रखें। मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के संचालन के लिए इस तरह रूट निर्धारित करे कि अस्पताल, विद्यालय, महाविद्यालय, साप्ताहिक हॉट और स्थानीय बाजार और रेलवे स्टेशन अवस्थित हो। जिससे ग्रामीणो को आवगमन मे काफी सहूलियत होगी। और इस योजना की उपयोगिता बनी रहेगी।
बसो के संचालन के लिए ऐप तैयार करने का दिया निर्देश
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ग्रामीणो को इस योजना के तहत संचालित बसो की जानकारी लगातार मिलती रहे, इसके लिए एक ऐप तैयार करे। इस ऐप मे ऐसी व्यवस्था हो कि लोगो को यह पता चल सके बस कब खुलेगी। बस कहा पहुची है और कब तक उनके गंतव्य पर पहुँच जाएगी। इससे ग्रामीणो को सूचना के अभाव मे बसो के इंतेजार नही करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना की उपयोगिता बनी रहे इसके लिए जरूरी है कि इस योजना के तहत संचालित बसो के लिए सिटीजन मॉनिटरिंग की पुख्ता व्यवस्था हो ताकि कोई भी वाहन चालक इसका नाजायज़ लाभ न ले सके।
Jharkhand Mukhyamantri Gram Gadi Yojana के लाभ और विशेषताएं
- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की शुरुआत की गई है।
- इस योजना को झारखंड सरकार ने परिवहन विभाग के साथ मिलकर शुरू किया है।
- सरकार इस योजना के तहत झारखंड के सभी गांव, प्रखंड और जिले में आवागमन के लिए गाड़ियों एवं बसों की सुविधा को उपलब्ध कराएगी।
- इस योजना से गरीब जनता, किसान, और मजदूर आदि को पैदल नहीं चलना पड़ेगा और वह अपने घर के आसपास वाले रोड से किसी वाहन को आसानी से ढूंढ सकेंगे जिससे की वह अपनी मंजिल पर आसानी से पहुँच पाए।
- ऐसे कई छात्र हैं जिन्हें अपने स्कूल एवं कालेज के लिए कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता है और फिर जाकर उन्हें बस मिलती है। लेकिन अब इस योजना के आने से ऐसा नहीं होगा।
- सरकार इस योजना के पहले चरण में 500 वाहनों को शामिल करेगी।
- झारखंड सरकार परिवहन विभाग के साथ मिलकर हर गांव, प्रखंड, जिले में बसों एवं अन्य वाहन चलवाएगी।
- साथ ही इस योजना के अंतर्गत सरकार गांव में बस स्टैंड भी बनवाएगी जिससे नागरिक वहाँ पर अपने वाहन का इंतजार कर सके।
- जो भी लोग इस योजना के पात्र हैं उन्हें 100% किराये पर छूट दी जाएगी।
- झारखंड सरकार ने इस योजना का बजट 4 करोड़ रुपये निर्धारित किया है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान
वाहन चालकों को मिलेगी छूट
जो भी वाहन चालक इस योजना के तहत वाहन को चलाएंगे उन्हें रजिस्ट्रेशन टैक्स पर छूट दी जाएगी। साथ ही सरकार उसे वाहन खरीदने के लिए वाहन के मूल्य का 80% लोन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। उस व्यक्ति को पांच वर्ष के लिये लोन पर 5% ब्याज की छूट भी दी जाएगी। सरकार वाहन मालिकों को नुकसान से भी बचाएगी और उनके हित का भी पूरा पूरा ध्यान रखा जाएगा
कुछ ऐसी होगी ग्राम गाड़ी योजना
- इस योजना के पहले चरण मे 250 बसो को संचालित किया जाएगा।
- इस योजना के तहत सभी वरिष्ठ नागरिक, विद्याल्य, महाविद्यालय के विद्यार्थी दिव्यांग, एचआईवी पॉजिटिव, विधवा और झारखंड आंदोलनकारी को बसो मे मुफ्त योत्रा की सुविधा होगी।
- इस योजना के तहत निर्धारित रूटो पर बस संचालित करने वाले बस संचालको को बाहन खरीद पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा परमिट और फिटनेस शुल्क माफ किया जाएगा।
- मुख्यमंत्री की अध्यक्षता मे हुई परिवहन विभाग की बैठक में परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव वंदना दादेल, मुख्यमंत्री जी के सचिव विनय कुमार चौबे और परिवहन सचिव कृपानंद झा सहित संयुक्त परिवहन आयुक्त प्रदीन कुमार मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के लिए पात्रता मापदंड
- विधवा महिलाएं
- सीनियर सिटिज़न
- विकलांग व्यक्ति
- राज्य के छात्र जो बेहतर शिक्षा के लिए अपना स्कूल एवं कॉलेज तक जाना चाहते हैं।
- किसान जो अपनी फसल को बाजार तक पहुंचाना चाहते हैं।
- अस्पताल के लिए शहर जाने वाले लोग
आवश्यक दस्तावेज
योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है जिनकी सहायता से वे योजना के लिए आवेदन करने में सफल हो पाते है। निम्नलिखित दस्तावेजों से आप Mukhyamatri Gram Gadi Yojana के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- विकलांग प्रमाण पत्र
- विधवा प्रमाण पत्र
- छात्र आईडी कार्ड
- सरकारी रीजल्ट कर्मचारी प्रमाण पत्र
- सरकारी कर्मचारी आईडी
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Jharkhand Mukhyamantri Gram Gadi Yojana के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
झारखंड सरकार ने अभी केवल इस योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया इसके बारे में अभी कुछ जानकारी नहीं बताई गई है। जैसे ही इस योजना से जुड़ी आवेदन प्रक्रिया के बारे में अधिकारियों की तरफ से कोई जानकारी आएगी तो हम आपको अपडेट कर देंगे। कृपया आप हमसे जुड़े रहें।