झारखंड पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना शुरू हुई, शहरी क्षेत्र में प्रति पेड़ लगाने पर मिलेगी 5 यूनिट बिजली फ्री

Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana:- झारखंड सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र के नागरिको को पौधारोपण को प्रेरित करने और शहरी क्षेत्र को हरा भरा करने के साथ पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए पेड़ लगाओं फ्री बिजली पाओं योजना की शुरूआत की है। इस योजना को माध्यम से पौधा लगाने वाले नागरिको को प्रति पेड़ पर 5 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। यह योजना केवल शहरी क्षेत्र के नागरिको के लिए शुरू की गई है। पेड़ लगाओं फ्री बिजली पाओ फ्री बिजली पाओ योजना की अधिसूचना वन विभाग को सौप दी गई है। जिसका लाभ लोगो तक पहुंचाने के लिए व्यापक तौर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। अगर आप भी Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana 2023-24 का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको यह जानना जरूरी है

कि अधिकतम कितने पेड़ लगाने पर फ्री बिजली का लाभ प्राप्त होगा। इसके लिए आपको यह लेख विस्तारपूर्वक अन्त पढ़ना होगा क्योकिं आज हम आपको अपने इस आर्टिकल मे पेड़ लगाओं फ्री बिजली पाओ योजना से सम्बन्धित सभी मह्तवपूर्ण जानकारी देने जा रहे है। ताकि आप आसानी से इस योजना मे आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सके।

Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana 2023-24

Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana 2023-24

झारखंड सरकार द्वारा पौधा रोपण को बढ़ावा देने के लिए पेड़ लगाओं फ्री बिजली पाओं योजना की शुरूआत की है। यह योजना केवल शहरी क्षेत्र के नागरिको के लिए शुरू की गई है। आपको बता दे कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक वर्ष पहले वन महोत्सव के दौरान पेड़ लगाओं फ्री बिजली पायो योजना को शुरू करने की घोषणा की गई थी। अब प्रदेश सरकार ने इस योजना को जुलाई महीने मे वित्तीय वर्ष 2023-24 को लागू करने को स्वीकृति दे दी है। पेड़ लगाओं फ्री बिजली पाओ योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा पौधा लगाने वालो को प्रति पेड़ पर 5 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।

इस योजना का लाभ अधिक 5 पेड़ो के लिए मिलेगा। अर्थात एक उपभोक्ता 5 पेड़ लगाता है तो उसको 25 यूनिट तक फ्री बिजली का लाभ प्रदान किया जाएगा। शहरी क्षेत्र के जो कोई भी नागरिक पेड़ो को अपने आवासीय परिसर मे लगाएगें। उन्हें ही प्रति पेड़ पर 5 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी।

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना

झारखंड पेड़ लगाओं फ्री बिजली पाओं योजना के बारे मे जानकारी

योजन का नामPed Lagao Free Bijli Pao Yojana
आरम्भ की गईझारखंड सरकार द्वारा
सम्बन्धित विभागवन विभाग, नगर निकाय, और बिजली विभाग
राज्यझारखंड
वर्ष2023-24
लाभार्थीराज्य के शहरी नागरिक।
उद्देश्यपौधारोपण को बढ़ावा देना।
लाभफ्री बिजली दी जाएगी।
यूनिट प्रति पेड़5 यूनिट
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन।

Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana 2023-24 का उद्देश्य

झारखंड सरकार दवारा आरम्भ की गई पेड़ लगाओं फ्री बिजली पाओ योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के शहरी क्षेत्र मे हरियाली को विकसित करना है और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखना है ताकि शहरी क्षेत्र के नागरिको को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया जा सके। जिससे शहरी क्षेत्र हरे भरे रहे और नागरिको को स्वच्छ पर्यावरण का लाभ प्राप्त हो सके। इस योजना के तहत अपने आवासीय परिसर के अलावा शहरी क्षेत्र के खाली पड़े रेतीले भूभाग पर पेड़ लगाकर मुफ्त बिजली का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

आवासीय परिसर मे लगाने होगें पेड़

पेड़ लगाओं फ्री बिजली पाओ योजना के तहत अपने निजी आवासीय परिसर मे पेड़ लगाने पर ही लाभ मिलेगा। इसके अलावा शहरी क्षेत्र के खाली पड़े रेतीले भूभाग पर भी पेड़ लगाएं जा सकते है। उपभोक्ताओं को फलदार एंव छायादार वृक्ष अपने आवासीय परिसर मे लगाने होगें। और जब तक कैंपस और घरो के परिसर मे पेड़ लगे रहेगें। तब तक उपभोक्ताओं को फ्री बिजली का लाभ मिलता रहेगा।

झारखंड अबुआ आवास योजना

कम से कम 20 सेमी पेड़ो की मोटाई

इस योजना के तहत पेड़ो को अपने आवासीय परिसर मे लगाने के अलावा शहरी क्षेत्र के खाली पड़े भूभाग पर लगाया जाना होगा। वन विभाग द्वारा पेड़ो की गोलाई 20 सेंटीमीटर से ज्यादा निर्धारित की गई है। यानी जो लोग अपने घरो के परिसर मे पेड़ लगाएगें। उन पेड़ो की गोलाई कम से कम 20 सेंटीमीटर से ज्यादा होनी चाहिए। वन विभाग द्वारा पेड़ो की लंबाई चौड़ाई मापने के बाद ही प्रति पेड़ पर 5 यूनिट फ्री बिजली मिल सकेगी।

वन विभाग पेड़ो की सूची के आधार पर मॉनिटरिगं की जाएगी

Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana के तहत वित्तीय वर्ष मे लगाएं गए पेड़ो की गणना नगर निकाय द्वारा की जाएगी। और इसकी सूचना वन विभाग को दी जाएगी। वन विभाग द्वारा पेड़ो की सूची के आधार पर मॉनिटरिंग की जाएगी और पेड़ो की लम्बाई और चौड़ाई मापने के बाद ही योजना के योग्य लाभार्थियो की सूची बिजली विभाग को सौपी जाएगी। इसके बाद ही सीधे शहरी क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल पाएगा। पेड़ लगाओं फ्री बिजली पाओ योजना को साकार बनाने का कार्य इन तीनो विभागो द्वारा मिलकर किया जाएगा। और आपसी समन्वय के आदार पर पौधारोपड़ के प्रति रूची दिखाने वाले उपभोक्ताओं को इसका लाभ प्राप्त हो सकेगा।

पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना के लाभ एंव विशेषताएं

  • झारखंड सरकार ने शहरी क्षेत्रो मे पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओं योजना को शुरू किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से प्रति पेड़ पर 5 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।
  • उपभोक्ता हर महीने अधिकतम 5 पेड़ लगाकर 25 यूनिट तक की मुफ्त बिजली का लाभ लाभ प्राप्त कर सकेगे।
  • यह योजना केवल शहरी क्षेत्र के नागरिको पर लागू होगी। शहरी क्षेत्र के जो लोग अपने घर के परिसर मे पेड़ लगाएगें। उनको प्रति पेड़ पर 5 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी।
  • राज्य के वन विभाग, बिजली विभाग, और नगर निकाय ने मिलकर यह कार्य योजना तैयार की है।
  • Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए फलदार और बड़े छायादार पेड़ लगाने होगें।
  • वन विभाग द्वार पेड़ो की मॉनिटरिंग की जाएगी।
  • पेड़ लगाओं फ्री बिजली पाओ योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए फरवरी माह तक नगर परिषद या नगर पंचायत मे आवेदन जमा करना होगा।
  • यह योजना राज्य के शहरी क्षेत्र मे हरियाली को विकसित करने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने मे मदद करेगी।
  • जिससे पौधारोपण के लिए नागरिको को प्रेरित किया जा सकेगा। जिससे शहीर क्षेत्र हरा भरा होगा।

Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana की पात्रता

  • पेड़ लगाओं फ्री बिजली पाओ योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक झारखंड राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना मे 18 वर्ष से अधिक की आयु का कोई भी नागरिक आवेदन कर सकेगा।
  • पेड़ो को आवासीय परिसर के अलावा शहरी क्षेत्र के खाली पड़े रेतीले भूभाग पर भी लगाने होगें।
  • राज्य के शहरी क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता इस योजना के लिए पात्र होगें।

बिरसा हरित ग्राम योजना

पेड़ लगाओं फ्री बिजली पाओ योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • आयु प्रमाण पत्र।
  • बिजली का बिल।
  • मोबाइल नम्बर।
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो।

झारखंड पेड़ लगाओं फ्री बिजली पाओ योजना 2023 के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया

झारखंड राज्य के जो कोई भी नागरिक पेड़ लगाओं फ्री बिजली पाओं योजना के तहत आवेदन कर लाभ प्राप्त करना चाहते है। तो वह निम्नलिखित प्रक्रिया का अनुसरण कर आसानी से आवेदन कर सकेगें।

  • सबसे पहले आपको अपने नगर परिषद या नगर पंचायत कार्यालय जाना है।
  • वहां पर जाकर आपको पेड़ लगाओं फ्री बिजली पाओ योजना के तहत आवेदन करने के लिए फॉर्म प्राप्त करना है।
  • आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको उसमे पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको मागें गए सभी आवश्यक दस्तावेज़ो को संलग्न करना है।
  • अब आपको यह आवेदन फॉर्म वापस वही जमा कर देना है जहां से आपने इसे प्राप्त किया था।
  • इसके बाद आपके द्वारा लगाए गए पेड़ो की गणना की जाएगी। और पेड़ो की लम्बाई चौड़ाई मापने के बाद आपको योजना का लाभ दे दिया जाएगा।
  • इस प्रकार आप Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana के तहत सफलतापूर्वक आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकेगें।

FAQs

पेड़ लगाओं फ्री बिजली पाओ योजना को किस राज्य मे शुरू किया गया है?

Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana को झारखंड राज्य मे शुरू किया गया है।

Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana क्या है?

पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना के अन्तर्गत प्रति पेड़ पर 5 यूनिट फ्री बिजली का लाभ दिया जाएगा। और अधिकतम 5 पेड़ लगाने पर 25 यूनिट फ्री बिजली का लाभ प्राप्त होगा।

Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana का लाभ किसे मिलेगा?

इस योजना का लाभ झारखंड राज्य के केवल शहरी क्षेत्र के नागरिको को ही प्राप्त होगा।

इस योजना के तहत आवेदन करने की क्या प्रक्रिया है?

पेड़ लगाओं फ्री बिजली पाओ योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया ऑफलाइन है राज्य के शहरी नागरिक नगर परिषद या नगर पंचाय मे जाकर आवेदन कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top