प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2024 | PMAY Gramin List

PM Gramin Awas Yojana List:- केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट को ऑनलाइन जारी कर दिया गया है। देश के वे सभी ग्रामीण लोग जिन्होंने हाल ही में ही इस योजना के तहत आवेदन किया है वह अब अपना नाम इस सूची में देख सकते हैं। लोगों को अपना नाम PMAY-G New List मैं देखने के लिए विभिन्न कार्यालयों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी वह घर बैठे अपना नाम इस लिस्ट में हो सकते हैं। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2024 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जैसे उद्देश्य लाभ विशेषताएं पात्रता स्पष्ट करने जा रहे हैं। PMAY Gramin List 2024 से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने हेतु हमारे इस लेख को विस्तार पूर्वक पढे।

PM Gramin Awas Yojana List 2024

ग्रामीण आवास योजना लिस्ट को केंद्र सरकार द्वारा ऑनलाइन जारी कर दिया गया है। ‌ देश के व सभी इच्छुक लाभार्थी जिन्होंने इस योजना के तहत आवेदन किया है वह अब अपना नाम इस सूची में खोज सकते हैं। PMAY Gramin List मैं जिन लोगों का नाम उपलब्ध होगा वह अपना खुद का पक्का घर बनवाने के लिए राशि प्राप्त कर सकते हैं। सरकार द्वारा जारी की गई इस योजना की सूची के तहत लाभार्थी का मूल विवरण तथा बैंक खाता विवरण जारी किया जाएगा। देश के जो इच्छुक लाभार्थी अपना नाम इस लिस्ट में खोजना चाहते हैं वह दो तरीकों से खोज सकते हैं। पहला PMAY-G लाभार्थी सूची पंजीकरण संख्या द्वारा और दूसरा लाभार्थी सूची अग्रिम खोजें द्वारा।

  • यदि आपने भी हाल ही में ही प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवेदन किया है तो आप अपना नाम इस सूची में खोज सकते हैं।
  • जिन लाभार्थियों का नाम इस लिस्ट में शामिल होगा केवल उन्हीं को ही इस योजना के तहत आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी।
  • इस सहायता का उपयोग करके वह अपने स्वयं का घर प्राप्त कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2022

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट के मुख्य तथ्य

इस योजना के मुख्य तथ्य निम्नलिखित हैं:-

योजना का नामप्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2023
किसके द्वारा जारी की गईप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 
योजना का उद्देश्यग्रामीण आवास लिस्ट चेक करने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करवाना
योजना का लाभइस योजना से लोगों को काफी लाभ पहुंचेगा
योजना के लाभार्थीभारत के नागरिक 
योजना आरंभ होने की तिथिवर्ष 2015
योजना का साल2022
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन या ऑफलाइन
टोल फ्री नंबर1800116446
आधिकारिक वेबसाइट  Click Here

PM Gramin Awas Yojana List का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि हर नागरिक को घर बैठे लाभार्थी सूची में अपना नाम देखने की सुविधा प्रदान करना है। PM Gramin Awas Yojana List देश के प्रत्येक व्यक्ति को अपना  घर उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई है। सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। अब आप घर पर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना सूची की जाँच कर सकते हैं। इस सूची में अपना नाम देखने के लिए, आपको किसी सरकारी दफ्तर  में जाने की आवश्यकता नहीं है। आप बस आधिकारिक वेबसाइट जाकर अपना नाम प्रधानमंत्री आवास योजना सूची में देख सकेंगे। यह सूची ऑनलाइन उपलब्ध होने के कारण, अब आप समय और धन दोनों बचाएंगे और सिस्टम में पारदर्शिता आएगी।

  • इस योजना के माध्यम से जो लाभार्थी अपना नाम की सूची देखने की सुविधा उपलब्ध है।
  • PMAY Gramin List के माध्यम से पूरी प्रक्रिया सरकार द्वारा ऑनलाइन कर दी गई है।
  • इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों को काफी लाभ पहुंचेगा जिससे वह अपना जीवन यापन कर सकेंगे।

11 लाख ‌49,000 लाभुकों को प्राप्त होगी पहली किस्त

बिहार सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभार्थियों को पहली किस्त जारी की गई है। अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि इस योजना के तहत पहले किश्त राज्य के लगभग 11 लाख 49 हाजार लाभुकों को 25 जनवरी 2022 में प्राप्त हुई है। इस प्रक्रिया के लिए विभाग द्वारा जिलों को निर्देश दिए गए हैं। बिहार में ग्रामीण विकास विभाग ने पहली किस्त का भुगतान जनवरी में ही करने का निर्णय लिया था परंतु कोरोनावायरस इसमें थोड़ी देरी हो गई थी। अधिकारी द्वारा बताया गया है कि जल्द ही इस योजना के तहत दूसरे और तीसरे किस्त भी जारी की जाएगी।

त्रिपुरा के नागरिकों को जारी की गई पहली किस्त की राशि

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 14 नवंबर, 2021 को दोपहर 1 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 1.47 लाख से भी अधिक लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) की पहली किस्त हस्तांतरित करेंगे। इस अवसर पर इन लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे 700 करोड़ रुपये से भी अधिक जमा किए जाएंगे। यह राशि त्रिपुरा के लोगों को हस्तांतरित की जाएगी।त्रिपुरा की अनूठी भू-जलवायु स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री की पहल के बाद विशेष रूप से इस राज्य के लिए ‘कच्चा’ घर की परिभाषा बदल दी गई है, जिसके मद्देनजर ‘कच्चे’ घरों में रहने वाले इतनी बड़ी संख्या में लाभार्थी ‘पक्का’ घर बनाने के लिए निर्दिष्‍ट सहायता प्राप्त करने में सक्षम हो गए हैं। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहेंगे।

  • इस योजना में जनवरी 2021 को सरकार द्वारा 2691 करोड़ रुपए की राशि 6.1 लाख उत्तर प्रदेश के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत प्रादान की गई थी।
  • PMAY-G New List जी के द्वारा 20 नवंबर 2016 को वर्ष 2022 तक सभी नागरिकों को पक्का मकान मुहैया कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। 
  • जिसके तहत प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ किया गया था। 
  • अब तक 1.26 करोड़ आवास इस योजना के माध्यम से बनाए जा चुके हैं।

16472 उत्तराखंड के लाभार्थियों को प्रदान की गई स्वीकृति पत्र 

इस योजना की शुरुआत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 31 जुलाई 2021 को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट के 100 से अधिक लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए है। इस कार्यक्रम के माध्यम से पहली किस्त की राशि भी प्रदान की गई है। राज्य में कुल 16472 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्राप्त हुए हैं। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी द्वारा यह भी घोषणा की गई है कि घरों के निर्माण के बाद लाभार्थियों को ₹5000 की राशि भी प्रदान की जाएगी। यह राशि घरेलू सामान प्रदान करने के लिए शुरू की गई है।इस योजना में कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद द्वारा भी सभी लाभार्थियों को बधाई दी गई है और यह आश्वासन दिया गया है कि इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का चयन पारदर्शिता के साथ किया जाएगा।

PM Gramin Awas Yojana List के तहत राजसमंद जिले में पहला स्थान

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत राजस्थान का राजसमंद जिला पहले स्थान पर है। पिछले 3 वर्ष में राजसमंद जिला में 10 हजार 289 आवास निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इस लक्ष्य को देखते हुए जिले में 10 हजार 79 आवास का निर्माण किया गया है। PMAY Gramin List की रात साधन जिले में 9.07 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया है जिसके चलते इस जिले ने राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया है। इस योजना में पिछले 5 माह से राजसमंद जिला राजस्थान में पहले स्थान पर है।

पहले 50 जिले में राज्य के शामिल जिलों की सूची

इस योजना के पहले चरण में शामिल जिलों की सूची कुछ इस प्रकार है:-

  • राजसमंद
  • बूंदी
  • डोसा
  • डूंगरपुर
  • सवाई माधोपुर 
  • पाली
  • भीलवाड़ा
  • हनुमान नगर
  • नागौर
  • श्रीगंगानगर
  • प्रतापगढ़
  • बांसवाड़ा
  • उदयपुर 
  • जालौर 

इस योजना में बूंदी 12वें स्थान पर है, डोसा 13वे, डूंगरपुर 16से तथा सवाई माधोपुर 24वे स्थान पर है।

  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के प्रथम फेज में राजस्थान में 6.87 लाख आवास निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।
  • जिसमें से 6.70 लाख आवास का निर्माण कर दिए गए हैं।
  • दूसरे फेस में अब तक 65.35 प्रतिशत आवास का निर्माण कर दिया गया है। जनगणना 2011 के आधार पर परमानेंट प्रिफरेंस लिस्ट बनाई जाएगी।
  • इस लिस्ट में जो भी परिवार आए है उन्हें आवास स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। 
  • जैसे ही भारत सरकार द्वारा अनुमति प्रदान की जाएगी पात्र परिवारों का आवास निर्माण का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।

पीएम ग्रामीण आवास योजना 2023

इस योजना के तहत केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के कमजोर वर्गों को अपना पक्का घर बनाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है और पुराने घर को स्थायी बनाने के लिए आर्थिक मदद भी कर रही है। पीएम ग्रामीण आवास योजना 2022 के तहत, केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को समतल क्षेत्रों में घरों के निर्माण के लिए 120, 000 रुपये और पहाड़ी क्षेत्रों के लिए 130, 000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है।

ग्रामीण आवास योजना में यूपी के 6 लाख लाभार्थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 20 जनवरी 2021 को ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य के लाभार्थियों को 2691 करोड रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की है। प्रधानमंत्री जी ने इस वित्तीय सहायता की घोषणा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की थी। यह राशि एक सिंगल क्लिक के माध्यम से सभी लाभार्थियों के बैंक खाते में पहुंचा दी गई है। लगभग 6.1 लाख  लाभार्थी वित्तीय सहायता का लाभ प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने लाभार्थियों के साथ संवाद भी किया।

  • यह राशि स्कूल 6.1 लाख लाभार्थियों को प्रदान की गई है जिसमें 5.3 लाख लाभार्थी पहली किस्त प्राप्त कर रहे हैं और 80000 ऐसे भी लाभार्थी हैं जो दूसरी किस्त की राशि प्राप्त कर रहे हैं। 
  • इस अवसर पर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी शामिल थे।
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत अब तक देश में 1 करोड़ 26 लाख पक्के मकानों का निर्माण किया जा चुका है। 
  • इस योजना के अंतर्गत निर्माण के लिए जगह को 20 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 25 वर्ग मीटर कर दिया गया है जिसमें रसोई क्षेत्र भी शामिल किया गया है।
  • वर्ष 2015 में शुरू की गई इस प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना मैं मैदानी इलाकों में घर बनाने के लिए 1.2  लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी और वही पहाड़ी इलाकों में घर बनाने के लिए 1.3 लाख  रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
  • यह योजना देश के कमजोर वर्ग के लोगों को अपना खुद का पक्का मकान बनवाने या फिर पुराने घर की मरम्मत करवाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है।

ग्रामीण आवास योजना लिस्ट में की जाने वाली लागत

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट के तहत कुल 1, 30, 075 करोड़ की लगत में लगभग 1 करोड़ मकानों का निर्माण किया जायेगा। यह लागत केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा 60:40 के आधार पर वहन की जाएगी। उत्तर पूर्वी राज्यों और तीन हिमाचल राज्यों (जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश) के मामले में यह अनुपात 90: 10 है। ग्रामीण आवास योजना 2022 के तहत केंद्र शासित प्रदेशों के मामले में, संपूर्ण लागत केंद्र सरकार द्वारा वहन की जाएगी। इस योजना के तहत कुल लागत में केंद्रीय हिस्सा 81,975 करोड़ रुपये होगा, जिसमें से 60000 करोड़ रुपये बजटीय सहायता से मिलते हैं और शेष 21,975 करोड़ रुपये राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक से लोन लेकर मिलेंगे। जिसे बजटीय अनुदान के साथ 2022 के बाद ठीक किया जाएगा।

PM Gramin Awas Yojana List के तहत लोन की अवधि

इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू की गई है। पीएम ग्रामीण आवास योजना लिस्ट के तहत अधिकतम 30 वर्ष की अवधि के लिए लोन मुहैया कराया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी की आयु सीमा 30 वर्ष की अवधि पूर्ण होने से पहले 65 वर्ष हो जाती है तो उसे अपनी आयु 65 वर्ष होने से पहले लोन का भुगतान करना अनिवार्य है। इस योजना में कोई व्यक्ति इस अवधि से पहले भी लोन का भुगतान करना चाहता है तो वह इसमें आवेदन करें। योजना से उम्मीदवारों को काफी लाभ पहुंचेगा जिससे अपना जीवन यापन आसानी से कर सकेंगे।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट के अंतर्गत होने वाले लाभ

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सरकार ने कर में काफी छूट प्रदान की है जो कि कुछ इस प्रकार दे रखी है:-

  • अनुभाग 80C-इस योजना में होम लोन के प्रिंसिपल अमाउंट के भुगतान पर इनकम टैक्स में 1.5 लाख तक की प्रतिवर्ष छूट।
  • 24(b) अनुभाग इस योजना में होम लोन के प्ब्याज के भुगतान पर ₹200000 तक की इनकम टैक्स में प्रतिवर्ष छूट।
  • अनुभाग 80EE– प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट में पहली बार घर खरीदने वाले हर साल ₹50000 तक का टैक्स रिलीफ प्राप्त कर सकते हैं।
  • अनुभाग 80EEA-अगर आपकी संपत्ति किफायती आवास की श्रेणी में आती है तो आपको डेढ़ लाख रुपए तक का प्रतिवर्ष ब्याज की पेमेंट पर इनकम टैक्स में छूट मिलेगी।

Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana List के मुख्य तथ्य

इस योजना के मुख्य तथ्य को किस प्रकार दे रखे हैं:-

  • इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू की गई है।
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट को अन्य समाज कल्याण योजनाओं के साथ जोड़ा गया है जैसे कि स्वच्छ भारत अभियान, उज्जवला योजना आदि।
  • घरों का निर्माण करते समय आवेदक को सामाजिक, आर्थिक तथा भू जलवायु को ध्यान में रखते हुए करना होगा तथा निर्माण में स्थानीय सामग्रियों का उपयोग किया जाएगा।
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत न्यूनतम एरिया 25 स्क्वायर फिट है। इस एरिया में रसोईघर के साथ सभी बुनियादी सेवाएं शामिल की गई हैं।
  • इस योजना में प्लेन एरियाज के लिए इकाई सहायता को 70000 से बढ़ाकर 120000 कर दिया गया है।
  • PMAY Gramin List 2024 के लाभार्थी ₹70000 तक का लोन इस योजना के अंतर्गत प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस लोन पर लाभार्थियों को ब्याज पर सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना में पहाड़ी क्षेत्रों के लिए इकाई सहायता को 75000 से बढ़ाकर ₹130000 कर दिया गया है।
  •  यह स्थाई सहायता केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी। 
  • प्लेन एरिया में केंद्र तथा राज्य सरकार का 60:40 का अनुपात होगा तथा पहाड़ी एरिया में केंद्र तथा राज्य सरकार का 90:10 का अनुपात होगा।

पीएम ग्रामीण आवास योजना लिस्ट के कॉम्पोनेंट्स

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के चार कॉम्पोनेंट्स है जो कि कुछ इस प्रकार है:-

  • क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम– इस योजना के अंतर्गत होम लोन के ब्याज दरों पर सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी और इस सब्सिडी को सभी वर्गों के श्रेणियों के हिसाब से बांटा गया है।
  • इन सीटू स्लम रीडिवेलपमेंट– इस योजना के अंतर्गत स्लम क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को सरकार द्वारा मकान प्रदान किए जाएंगे। जो सरकार द्वारा निजी संगठनों के साथ मिलकर संस्थान के रूप में भूमि के स्लम बस्तियों के पूर्ण निवास करेगी।
  • अफॉर्डेबल हाउसिंग इन पार्टनरशिप– किस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को 1.5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता घर खरीदने के लिए दी जाएगी।
  • लाभार्थियों के नेतृत्व में व्यक्तिगत घर निर्माण और वृद्धि– इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 1.5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता घर के निर्माण तथा उसे बढ़ाने के लिए प्रदान की जाएगी

ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थी 

इस योजना में लाभार्थी की सूची कुछ इस प्रकार दे रखी है:-

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
  • महिलाएं किसी भी जाति या धर्म की
  • मध्यम वर्ग 1
  • मध्यमवर्ग 2
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति
  • कम आय वाले लोग

PM Gramin Awas Yojana List Benefits

इस योजना के लाभ निम्नलिखित है:-

  • इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू की गई है।
  • PMAY Gramin List 2024 के अंतर्गत निर्माण के लिए जगह को 20 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 25 वर्ग मीटर कर दिया गया है। 
  • जिसके अंतर्गत रसोई क्षेत्र भी शामिल है।
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट के अंतर्गत मैदानी इलाकों में 1.20 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे तथा पहाड़ी इलाकों में 1.30 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे।
  • अब तक प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत देशभर में 1.26 करोड़ पक्के मकान बनाए जा चुके हैं।
  • इन 6.1 लाख लाभार्थियों में से 5.30 लाभार्थियों को पहली किस्त की राशि प्रदान की गई है एवं 80000 लाभार्थियों को दूसरे की राशि प्रदान की गई है। 
  • इस अवसर पर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए।
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत देश के कमजोर वर्ग के लोगों को अपना खुद का पक्का घर बनवाने के लिए या फिर पुराने घर की मरम्मत करवाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन करवा सकते हैं।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट की विशेषताएं

राज्य सरकार द्वारा की गई इस योजना की विशेषताएं इस प्रकार हैं:-

  • PM Gramin Awas Yojana List की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वर्ष 2015 में शुरू की गई है।
  • यह योजना विभिन्न योजनाओं के तालमेल के सयोंग से मिलकर सफल बनायीं जाएगी।
  • यूपी प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 2022 तक 2.95 लाभार्थियों को आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • आवास निर्माण के लिए जगह को 20 वर्ग मीटर से 25 वर्ग मीटर कर दिया गया जिसमे अब लाभार्थी परिवारों को एक स्वछ रसोई घर को भी उपलब्ध किया जायेगा।
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट के अंतर्गत समतल क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को 1 लाख 20 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इसके साथ ही पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को 1 लाख 30 हजार रूपए की वित्तीय सहायता की मदद प्रदान की जाएगी।
  • स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण SBM-G या मनरेगा के माध्यम से शौचालय के निर्माण हेतु लाभार्थियों को 12000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इस अनुमोदन राशि की परियोजनाओं को स्वीकृति ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा मंजूर की जाएगी।
  • Pradhan Mantri Awas Yojana List के अंतर्गत वित्तीय सहायता के आलावा मकान के निर्माण में तकनीकी सहायता भी प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

PM Gramin Awas Yojana List के तहत पात्रता

वह सभी व्यक्ति को इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें नीचे दिए गए पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा :-

  • इच्छुक लाभार्थी को भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • PMAY Gramin List 2023 में परिवार की वार्षिक आय ₹1800000 या फिर उससे कम होनी चाहिए।
  • आवेदक पहले से किसी आवास योजना का लाभ नहीं उठा रहा हो।
  • इस योजना में सीनियर सिटीजन को तथा दिव्यांग जनों को ग्राउंड फ्लोर के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।
  • इस योजना में पहली इंस्टॉलमेंट के 36 महीने के अंदर अंदर घर का निर्माण पूर्ण हो जाना चाहिए।
  • आवेदक किसी भी प्रकार का कर नहीं भरता हो।
  • आवेदक के पास सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए। 
  • यदि सरकारी नौकरी है तो आवेदक की आय ₹10000 या फिर उससे कम होनी चाहिए।
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट के अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड के कार्ड धारक भी लाभार्थी होंगे जिनकी लिमिट ₹50000 या फिर उससे ज्यादा होगी।
  • आवेदक के पास कोई मोटराइज्ड व्हीकल, एग्रीकल्चर इक्विपमेंट या फिशिंग बोट नहीं होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ SC, ST तथा माइनॉरिटी कैटेगरी उठा सकती हैं।

Important Documents

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज ये है:-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • सम्पति प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदक का पता
  • व्यापार के पते का प्रमाण
  • सैलेरी सर्टिफिकेट
  • स्वच्छ भारत मिशन नंबर
  • मनरेगा के लाभार्थियों का जॉब कार्ड नंबर

Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana के तहत लिस्ट देखने की प्रक्रिया

इच्छुक लाभार्थी जो प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लिस्ट देखना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए चरणों का पालन करना अनिवार्य है:-

PM Gramin Awas Yojana List
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पर खुलकर आ जाएगा। 
  • इस होम पेज पर आपको Stakeholders का विकल्प दिखाई देगा ।
  • अब इस विकल्प पर क्लिक करिए।
  • अब आपको IAY/PMAY-G का विकल्प दिखाई देगा।
PM Gramin Awas Yojana List
  • इस विकल्प पर क्लिक करिए।
  • अब आपके सामने एक New Window खुल कर आएगी।
  • पंजीकरण संख्या सिलेक्ट कर अपनी registration number भरे और उसे सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके पास पंजीकरण संख्या नहीं है, तो Advance Search” विकल्प पर क्लिक करें।
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की लिस्ट आपके सामने होगी।

ब्याज दर कैलकुलेट करने की प्रक्रिया

वह भी व्यक्ति जो ब्याज दर देखना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए चरणों का पालन करना अनिवार्य है:-

  • ब्याज दर देखने हेतु आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको Subsidy Calculator का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • अब आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यहां आपको लोन की रकम, लोन की अवधि, ब्याज दर आदि डालने पर सब्सिडी की रकम के बारे में पता चल जायेगा।
  • इस प्रकार आप ब्याज दर कैलकुलेट कर सकते हैं।

SECC Family Member Details देखने की प्रक्रिया

वह सभी व्यक्ति जो SECC Family Member Details देखना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए चरणों का पालन करना अनिवार्य है:-

  • SECC Family Member Details देखने हेतु आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको Stakeholders का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प में से SECC Family Member Details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट SECC Family Member Details देखने की प्रक्रिया
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको अपने स्टेट का चयन करना होगा और PMAY ID भरनी होगी।
  • इसके बाद आपको Get Family Member Details के बटन पर क्लिक करना होगा। 
  • इस प्रकार आप मोबाइल डिटेल्स की प्रक्रिया देख सकेंगे।

भुगतान की स्थिति ( FTO Tracking ) देखने की प्रक्रिया

वह सभी व्यक्ति जो भुगतान की स्थिति देखना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए चरणों का पालन करना अनिवार्य है:-

  • भुगतान की स्थिति देखने हेतु आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको Awaassoft का विकल्प दिखाई देगा।
  • आपको इस ऑप्शन में से FTO Tracking के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट भुगतान की स्थिति ( FTO Tracking ) देखने की प्रक्रिया
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • आपको इस पेज पर FTO Password या PFMS ID भरनी होगी और फिर Submit by Entering Captcha Code के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप भुगतान की स्थिति देख सकते हैं।

मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने की प्रक्रिया

वह सभी व्यक्ति जो मोबाइल एप्लीकेशन ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए चरणों का पालन करना अनिवार्य है:-

  • मोबाइल एप्लीकेशन ऐप डाउनलोड करने हेतु आपको ग्रामीण आवास योजना आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको ऊपर राइट साइड में Google Play का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
PM Gramin Awas Yojana List
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आप Awas App इनस्टॉल कर सकते है जिसे आपको चित्र में दिखाई दे रहा है।

ई पेमेंट करने की प्रक्रिया

वह सभी व्यक्ति जो ई पेमेंट करने की प्रक्रिया चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए चरणों का पालन करना अनिवार्य है:-

  • ई पेमेंट करने हेतु आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको Awassoft के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको E-payment Options पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना Mobile Number डालकर लॉग इन करना होगा।
  • इसके बाद आप Payment Method Select करके पेमेंट कर सकते हैं।

फीडबैक देने की प्रक्रिया

वह सभी व्यक्ति जो फीडबैक देने की प्रक्रिया देखना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए चरणों का पालन करना अनिवार्य है:-

  • फीडबैक देने हेतु आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको दाई तरफ दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Feedback Links पर क्लिक करना होगा।
PM Gramin Awas Yojana List
  • अब आपके सामने एक Open New Form आएगा। 
  • जिसमें आपको Submit by Giving Your Name, Mobile Number, Email ID and Feedback करना होगा।
  • इस प्रकार आप फीडबैक दे सकते हैं।

पब्लिक ग्रेविंस दर्ज करने की प्रक्रिया

वह सभी व्यक्ति जो पब्लिक ग्रेविंस दर्ज करने की प्रक्रिया देखना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए चरणों का पालन करना अनिवार्य है:-

  • पब्लिक ग्रेविंस दर्ज करने हेतु आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको दाई तरफ दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको Public Grievances पर क्लिक करना होगा।
PM Gramin Awas Yojana List
  • अब आपके सामने एक New Website खुल पर आएगी।
  • आपको Gravance’s options पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको Lodge Public Grievance के लिंक पर क्लिक करना होगा।
पब्लिक ग्रेविंस दर्ज करने की प्रक्रिया
  • अब आप लॉगिन करके Grievance फॉर्म भर के अपना ग्रीवेंस दर्ज कर सकते हैं।

ग्रीवेंस स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

वह सभी व्यक्ति जो ग्रीवेंस स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया देखना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए चरणों का पालन करना अनिवार्य है:-

  • ग्रीवेंस स्टेटस चेक करने हेतु आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको दाई तरफ दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Public Grievances पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नई वेबसाइट खुल कर आएगी।
  • इसके बाद आपको Grievance’s Option पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको व्यू स्टेटस के लिंक पर क्लिक करना होगा।
ग्रीवेंस स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया
  • अब आपको अपना Registration Number, Email ID or Mobile Number and Security Code भरकर सबमिट करना होगा।
  • आपका ग्रीवेंस स्टेटस आप की कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।

Contact Us

वह सभी व्यक्ति जो संपर्क करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करना अनिवार्य है:-

  • संपर्क करना चाहते हेतू प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। 
  • इस होम पेज पर आपको Contact Us का ऑप्शन दिखाई देगा।
Contact Us
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। 
  • इस पेज पर आपको contact number की डिटेल्स मिल जाएगी।

Contact Information

इस योजना में संपर्क विवरण कुछ इस प्रकार दे रखा है:-

  • Toll Free Number- 1800116446
  • Email- support-pmayg@gov.in

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top