प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना 2023: PMEGP Loan Apply at kviconline.gov.in

PM Rojgar Srijan Yojana:- शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना 2023 का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से देश के युवाओं को 10 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक का लोन मुहैया कराया जाएगा। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से PMEGP Scheme से जुड़ी पूर्ण जानकारी जैसे उद्देश्य, लाभ एवं विशेषताएं, पात्रता और आवश्यक दस्तावेज स्पष्ट करने जा रहे हैं। Employment Generation Scheme से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने हेतु हमारे इस लेख को विस्तार पूर्वक पढ़ें।

PM Rojgar Srijan Yojana

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के माध्यम से देश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को अपना खुद का उद्योग शुरू करने हेतु लोन मुहैया कराया जाएगा। इस योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य है कि देश से बेरोजगारी दर को कम किया जा सके ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग अपना जीवन यापन अच्छे से कर सकें तथा उन्हें आर्थिक तंगी का सामना ना करना पड़े। PMEGP Scheme के माध्यम से युवाओं को 10 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक का लोन मुहैया कराया जाएगा। सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले लोन पर सब्सिडी भी वर्ग के हिसाब से प्रदान की जाएगी जिसके अंतर्गत बेरोजगार व्यक्ति को 10% पैसा खुद देना होगा

  • Employment Generation Scheme के अंतर्गत वही व्यक्ति लाभ उठा सकते हैं जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है।
  • देश के जो इच्छुक लाभार्थी अपना खुद का उद्योग शुरू करना चाहते हैं उन्हें इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा।
  • सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत पंजीकृत किसी भी संस्थान को इस योजना के पात्र माना जाएगा।
  • PM Rojgar Srijan Yojana के अंतर्गत प्रदान किए जाने वाले लोन पर सब्सिडी राशि वर्ग के हिसाब से मुहैया कराई जाएगी

प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के कार्यान्वयन पर हुई बैठक

उद्योग संबंधित संसदीय स्थाई समिति विभाग द्वारा पंजाब नेशनल बैंक सेंट्रल बैंक और प्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग बैठक की गई। इस समिति ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के कार्यान्वयन पर चर्चा की। यह एक प्रकार की ऐसी योजना है जो राष्ट्रीय स्तर पर नोडल एजेंसी है और राज्य स्तर पर केवीआईसी और जिलो में डीआईसी द्वारा कार्यान्वित की जाती है। समिति द्वारा नोडल एजेंसियों और राज्य सरकारों की भूमिका के अलावा PM Rojgar Srijan Yojana के प्रभावी कार्यान्वयन के बारे में बातचीत की गई। इस योजना के तहत नई परियोजनाओं की स्थापना के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021 के दौरान अनुमानित रोजगार और सीमांत धन वितरित करने पर विचार विमर्श किया गया। 

  • समिति ने बैठक के दौरान विभिन्न टिप्पणियों की ओर लघु सक्षम मध्यम उद्यम के तहत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के संबंध में वित्तीय संस्थानों की सिफारिशें भी दी।
  • सार्वजनिक खरीद नीति के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में एम एस आई के निर्धारित 25% खरीद की स्थिति पर भी चर्चा की।

PM Rojgar Srijan Yojana में 49 आवेदनों को मिली स्वीकृति

बैठक के दौरान वर्ष 2020-21 में जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक के द्वारा जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत लगभग 68 आवेदनों की प्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। और इसके विरुद्ध केवल 49 आवेदनों को स्वीकृति दी गई है। 49 आवेदनों में से कुल 37 आवेदनों को बैंकों द्वारा तरण राशि उपलब्ध कराई गई है। हाल ही में ही डीएम द्वारा स्वीकृत आवेदनों पर कार्यवाही के संबंध मैं बैंकों से बात की गई और बैंकों द्वारा बाकी के आवेदनों को लोन ना दिए जाने की जानकारी ली। डीएम द्वारा कहा गया कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है तो सभी बैंकों को इसे गंभीरता से लेना होगा।

  • डीएम द्वारा कहा गया कि आवेदनों के निष्पादन के उच्च स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है।
  • इसलिए बैंक अपने स्तर पर प्राप्त आवेदनों को लंबित ना रखें और जल्द से जल्द उन्हें ऋण मुहैया कराने का प्रयास करें।

PM Rojgar Srijan Yojana के मुख्य तथ्य

इस योजना के तहत मुख्य तथ्य कुछ इस प्रकार है:-

योजना का नामप्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना (PMEGP Scheme)
किसके द्वारा शुरू की गईकेंद्र सरकार द्वारा
योजना के लाभार्थीदेश के बेरोजगार युवक
योजना का उद्देश्यखुद का उद्योग शुरू करने के लिए लोन प्रदान करना
योजना का लाभदेश के युवा खुद का उद्योग शुरू कर सकेंगे
योजना के विशेषतादेश में रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा
लोन राशि10 लाख रुपये से 25 लाख रुपये
आवेदन के लिए निर्धारित आयु18 वर्ष से या अधिक
ऋण पर उपलब्ध सब्सिडी जनरल कैटेगरीग्रामीण क्षेत्र 25% शहरी क्षेत्र 15% अपना योगदान 10%
ऋण पर उपलब्ध सब्सिडी एससी एसटी ओबीसी आदि वर्गग्रामीण क्षेत्र 35% शहरी क्षेत्र 25% अपना योगदान 5%
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.kviconline.gov.in

PM Rojgar Srijan Yojana का उद्देश्य

जैसे कि हम सब जानते हैं हमारे देश में काफी ऐसे युवा है जो आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपना खुद का उद्योग शुरू करने में असमर्थ रहते हैं और ऐसे में उन्हें अपने खर्चों के लिए किसी दूसरे पर निर्भर रहने की आवश्यकता पड़ती है। ऐसी समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के युवाओं को अपना खुद का उद्योग शुरू करने हेतु 10 लाख रुपये से 25 लाख रुपये तक का लोन मुहैया कराया जाएगा। PM Rojgar Srijan Yojana के माध्यम से देश से बेरोजगारी दर को कम किया जा सकेगा तथा देश के बेरोजगार युवाओं को अपने खर्चे के लिए किसी दूसरे पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

  • PMEGP Scheme को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य है कि देश से बेरोजगारी दर को कम किया जा सके।
  • देश के युवाओं को अपना खुद का उद्योग शुरू करने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
  • जिसके माध्यम से उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
  • Employment Generation Scheme के माध्यम से देश से बेरोजगारी दर को कम किया जा सकेगा।
  • इस योजना के माध्यम से देश के युवा आत्मनिर्भर व सशक्त बनेंगे।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

About PMEGP Subsidy

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को उनकी कैटेगरी के हिसाब से उद्योग शुरू करने के उपलब्ध ऋण पर PMEGP Subsidy प्रदान की जाएगी जो कि कुछ इस प्रकार है

  • ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को उद्योग शुरू करने हेतु 25% की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • PM Rojgar Srijan Yojana शहरी क्षेत्र के युवाओं को 15% कि सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी।
  • तथा 10% पैसा युवाओं को स्वयं ही वापस करना होगा।
  • एससी एसटी ओबीसी एवं सर्विस मैन व्यक्तियों को उद्योग शुरू करने के लिए ऋण पर 35% सब्सिडी प्रदान की जाएगी,
  • तथा शहरी क्षेत्र के लोगों को 25% सब्सिडी प्रदान की जाएगी तथा उन्हें 5% खुद वापस करना होगा।

PM Rojgar Srijan Yojana के अंतर्गत सब्सिडी अमाउंट

इस योजना के तहत सब्सिडी अमाउंट कुछ इस प्रकार है:-

कैटेगरीनगरीय क्षेत्रग्रामीण क्षेत्रअपना योगदान
जनरल कैटेगरीलागत का 15%कुल परियोजना लागत का 25%कुल परियोजना लागत का10%
एससी, एसटी, ओबीसी, माइनॉरिटी, महिला, फिजिकली हैंडिकैप्ड, एक्स सर्विसमैन, हिल एंड बॉर्डर एरिया, एन ई आर आदिकुल परियोजना लागत का 25%लागत का 35%कुल परियोजना लागत का 5%

पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत पैरीमीटर

केंद्र सरकार द्वारा Rojgar Srijan Karyakram Yojana के अंतर्गत कुछ पैरामीटर तय किए गए हैं जो कि इस प्रकार हैं

  • राज्य की जनसंख्या
  • राज्य के अंतर्गत बेरोजगारी
  • सरकार द्वारा 75 प्रोजेक्ट अवार्ड
  • राज्य का पिछड़ेपन
  • परंपरा कौशल और कच्चे माल की उपलब्धता
  • एससी एसटी ओबीसी एवं विकलांग आवेदकों को सब्सिडी प्रदान करना
  • पूरी सक्रिय को ऑनलाइन करना
  • आवेदन पत्र भरते समय से लेकर खाते में पैसे आने तक की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन करना

PM Rojgar Srijan Yojana के अंतर्गत उद्योग

केंद्र सरकार द्वारा PM Employment Generation Scheme में सब्सिडी के अंतर्गत कुछ निर्धारित उद्योग इस प्रकार हैं

  • वन आधारित उद्योग
  • इंजीनियरिंग
  • कृषि आधारित उद्योग
  • खाद्य उद्योग
  • खनिज आधारित उद्योग
  • वस्त्र उद्योग
  • सेवा उद्योग
  • गैर परंपरागत ऊर्जा

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

PMEGP Beneficiaries List

Rojgar Srijan Karyakram Yojana के अंतर्गत पात्र लाभार्थी कुछ इस प्रकार हैं

  • अनुसूचित जाति
  • अनुसूचित जनजाति
  • भूतपूर्व सैनिक
  • अन्य पिछड़ा वर्ग
  • उत्तर-पूर्वी राज्य के लोग
  • सीमावर्ती इलाके और पहाड़ में रहने वाले लोग
  • महिलाएं
  • अल्पसंख्यक नागरिक

PM Rojgar Srijan Yojana के अंतर्गत सांख्यिकी

इस योजना के तहत संख्यिकी कुछ इस प्रकार है:-

Applications received193330
Sanctioned by bank13837
Margin money release12209
Forwarded to banks116401
Margin money claimed15008

पीएमईजीपी योजना

जैसे कि हम सब जानते हैं PMEGP Yojana के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा देश के बेरोजगारी युवाओं को अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने हेतु लोन मुहैया कराया जाता है। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को अपनी कैटेगरी के हिसाब से ऋण पर सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जाती है। Rojgar Srijan Karyakram Yojana के तहत युवाओं को 10 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है जिसका उपयोग करके वह विभिन्न व्यवसाय के अफसरों को बढ़ावा देते हैं। इस योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य था कि देश से बेरोजगारी दर को कम किया जा सके तथा जो बेरोजगार व्यक्ति हैं उन्हें अपने खुद के पैरों पर खड़े होने के लिए एक मौका प्रदान किया जाए ‌

  • PM Employment Generation Scheme के अंतर्गत देश के बेरोजगार युवा अपना खुद का रोजगार स्थापित करने में सक्षम रहेंगे।
  • वह सभी युवा जिनके दिमाग में अपना खुद का उद्योग स्थापित करने के लिए विभिन्न प्रकार के विचार हैं वह अपने विचारों को यथार्थ में बदलने का मौका प्राप्त कर सकेंगे।
  • अब तक PM Rojgar Srijan Yojana का लाभ बहुत से लोगों को प्रदान किया जा चुका है

PMEGP Application Form

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई Rojgar Srijan Karyakram Yojana के अंतर्गत देश के बेरोजगार युवाओं को अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने हेतु लोन राशि मुहैया कराई जाती है। इस राशि का उपयोग करके वह अपने विचारों को सच्चाई में बदलने का प्रयास करते हैं जिससे देश में विभिन्न रोजगार के अवसरों को बढ़ावा प्रदान किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को 25% की सब्सिडी उपलब्ध कराई जाती है एवं शहरी क्षेत्र के युवाओं को 15% की सब्सिडी उपलब्ध कराई जाती। यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको PMEGP Application Form भरना होगा। यह फॉर्म भरने के बाद आप आसानी से अपना आवेदन करा सकते हैं।

  • PM Rojgar Srijan Yojana के माध्यम से देश में व्यवसाय को बढ़ावा प्रदान किया जा सकेगा।
  • जिससे देश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
  • देश के बेरोजगार युवाओं को अब अपने खर्चे के लिए किसी दूसरे पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • यदि आप भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको PM Rojgar Srijan Yojana Application Form डाउनलोड करने की आवश्यकता पड़ेगी ‌
  • इस फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Rojgar Srijan Karyakram Yojana के लाभ एवं विशेषताएं

इस योजना के तहत लाभ एवं विशेषताएं निम्नलिखित हैं:-

  • Rojgar Srijan Karyakram Yojana को केंद्र सरकार द्वारा देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से देश के बेरोजगार युवाओं को ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत देश के बेरोजगार युवाओं को 10 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक का लोन मुहैया कराया जाएगा।
  • PM Rojgar Srijan Yojana के तहत देश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अलग-अलग सब्सिडी पर लोन मुहैया कराया जाएगा।
  • इस लोन का उपयोग करके देश के लोग अपना खुद का उद्योग स्थापित कर पाएंगे।
  • इस लोन पर सरकार द्वारा बेरोजगार लोगों को वर्गों के हिसाब से सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जाएगी
  • Employment Generation Scheme में सब्सिडी के माध्यम से देश से बेरोजगारी दर को कम किया जा सकेगा।
  • जिस से देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
  • पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के लोग आवेदन करने के लिए नोडल एजेंसी जिला उद्योग केंद्र में जा सकते हैं।
  • तथा शहरी क्षेत्र के लोग आवेदन करने के लिए खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड से संपर्क कर सकते हैं ‌
  • PM Rojgar Srijan Yojana का लाभ केवल उन लोगों को ही प्रदान किया जाएगा जो अपना खुद का उद्योग स्थापित करना चाहते हैं।

सरकारी योजनाओं की सूची

PM Rojgar Srijan Yojana में आवेदन के लिए पात्रता

इस योजना के अंतर्गत पात्रता कुछ इस प्रकार हैं:-

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है
  • उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • आवेदक कम से कम आठवीं पास होना चाहिए
  • यह ऋण केवल बिजनेस शुरू करने के लिए प्रदान किया जाएगा ‌
  • वे सभी लोग जो किसी सरकारी संस्थान से प्रशिक्षण ले रहे उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी
  • आवेदक पहले से किसी अन्य सब्सिडी स्कीम का लाभ नहीं उठा रहा हो
  • PM Rojgar Srijan Yojana का लाभ सहकारी स्थान एवं धर्मार्थ संस्था को दिया जाएगा।

Important Documents To Apply Under PMEGP Scheme

इस योजना के तहत महत्वपूर्ण दस्तावेज कुछ इस प्रकार है:-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

PM Rojgar Srijan Yojana ऑनलाइन आवेदन

देश के जो इच्छुक लाभार्थी Employment Generation Scheme में सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए चरणों का पालन करना है

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना PMEGP Loan Apply
  • वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा
  • इस होम पेज पर आपको Online Application Form For Individual के विकल्प पर क्लिक करना है।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना PMEGP Loan Online Application Form
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना PMEGP Loan Online Application Form
PM Rojgar Srijan Yojana
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आधार नंबर, आवेदक का नाम, एजेंसी, राज्य, जिला, संयोजक कार्यालय, कानूनी प्रकार, लिंग, जन्मतिथि, सामाजिक श्रेणी, विशेष श्रेणी, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, नंबर, पता, बैंक विवरण आदि दर्ज करनी है।
  • संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Save Application Data के बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आपका आवेदन हो जाएगा

नोंन इंडिविजुअल ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

वह सभी नॉन इंडिविजुअल व्यक्ति जो ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उन्हें निम्नलिखित चरणों का पालन करना है:-

PMEGP online application for non-individual applicant

  • नोंन इंडिविजुअल ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा
  • इस होम पेज पर आपको Online Application Form For Non Individual के विकल्प पर क्लिक करना है।
PM Rojgar Srijan Yojana
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा
  • इस पेज पर आपको अपनी कैटेगरी का चयन करना है
  • चयन करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र खुलकर आएगा
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी आपको ध्यान पूर्वक दर्ज करनी है
  • संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेज अटैच करने हैं
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी |

Apply Online For PMEGP Second Loan

वह सभी व्यक्ति जो दूसरे लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें निम्नलिखित चरणों का पालन करना है:-

  • दूसरे लोन के आवेदन के लिए आपको प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इस होम पेज पर आपको Apply Online For Second Loan केवल पर क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पोप अप खुलकर आएगा।
  • यहां आपको Online Application के विकल्प पर क्लिक करना होगा
PM Rojgar Srijan Yojana
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे Fisrt Loan Availed Under, State, District, Application ID, Udhyog Aadhar Registration Number, Aadhar Number तथा PAN Number दर्ज करना है।
  • संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Next के बटन पर क्लिक करना है
  • इसके पश्चात आपको अपने सारे जरूरी दस्तावेज अटैच करने हैं।
  • दस्तावेज अटैच करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है
  • इस प्रकार आप दूसरे लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं

पीएमईजीपी एप्लीकेशन स्टेटस देखने की प्रक्रिया

वह सभी व्यक्ति जो एप्लीकेशन स्टेटस देखना चाहते हैं उन्हें निम्नलिखित चरणों का पालन करना है:-

  • पीएमईजीपी एप्लीकेशन स्टेटस देखने हेतु आपको प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा
  • इस होम पेज पर आपको Application Status के विकल्प पर क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा
  • इस पेज पर आपको रेफरेंस नंबर दर्ज करना है
  • नंबर दर्ज करने के बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना है
  • इस प्रकार आपके सामने पीएमईजीपी एप्लीकेशन स्टेटस खुलकर आ जाएगा ‌

पंजीकृत लाभार्थी लोगिन करने की प्रक्रिया

वह सभी लाभार्थियों लॉगइन करना चाहते हैं उन्हें निम्नलिखित चरणों का पालन करना है:-

PMEGP Login Form For Registered Applicant

  • पंजीकृत लाभार्थी लोगिन करने हेतु आपको प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इस होम पेज पर आपको Login Form For Registered Applicant के विकल्प पर क्लिक करना है
PM Rojgar Srijan Yojana
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगइन पेज खुल कर आएगा
  • इस पेज पर पूछी गई सभी जानकारी जैसे User ID तथा Password दर्ज करना है।
  • संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Login के बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप लॉगिन कर पाएंगे

फीडबैक दर्ज करने की प्रक्रिया

वह व्यक्ति जो फीडबैक दर्ज करना चाहते हैं उन्हें निम्नलिखित चरणों का पालन करना है:-

  • फीडबैक दर्ज करने हेतु आपको प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इस होम पेज पर आपको Feedback Form For Applicant के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगइन पेज खुलकर आएगा
  • इस पेज पर पूछी गई सभी जानकारी जैसे यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है
  • दर्ज करने के बाद आपके सामने फीडबैक फॉर्म खुलकर आएगा
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी आपको दर्ज करनी है
  • संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है
  • इस प्रकार आप फीडबैक दर्ज कर पाएंगे।

एजेंसी लॉगइन करने की प्रक्रिया

वह व्यक्ति जो एजेंसी लॉगइन करना चाहते हैं उन्हें निम्नलिखित चरणों का पालन करना है:-

  • एजेंसी लॉगइन करने हेतु आपको प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इस होम पेज पर आपको Agency Login के विकल्प पर क्लिक करना है |
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना एजेंसी लॉगइन करने की प्रक्रिया
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगइन पेज खुल कर आएगा
  • इस पेज पर पूछी गई सभी जानकारी जैसे User ID तथा Password दर्ज करना है।
  • संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Agency Login के बटन पर क्लिक करना है
  • इस प्रकार एजेंसी लॉगिन कर पाएंगे

ईडीपी ट्रेंनिंग सेंटर लोगिन करने की प्रक्रिया

वह व्यक्ति जो ईडीपी ट्रेंनिंग सेंटर लॉगइन करना चाहती हैं उन्हें निम्नलिखित चरणों का पालन करना है:-

  • ईडीपी ट्रेंनिंग सेंटर लोगिन करने हेतु आपको प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इस होम पेज पर आपको EDP Training Center Login के विकल्प पर क्लिक करना है |
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना ईडीपी ट्रेंनिंग सेंटर लोगिन करने की प्रक्रिया
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगइन पेज खुलकर आएगा
  • इस पेज पर पूछी गई सभी जानकारी जैसे User ID तथा Password दर्ज करना है।
  • संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Agency Login के बटन पर क्लिक करना है
  • इस प्रकार ईडीपी ट्रेंनिंग सेंटर लोगिन कर पाएंगे

बैंक लोगिन करने की प्रक्रिया

वह व्यक्ति जो बैंक लॉगइन करना चाहते हैं उन्हें निम्नलिखित चरणों का पालन करना है:-

  • बैंक लोगिन करने हेतु आपको प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इस होम पेज पर आपको Bank Login के विकल्प पर क्लिक करना है
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना बैंक लोगिन करने की प्रक्रिया
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगइन पेज खुलकर आएगा
  • इस पेज पर पूछी गई सभी जानकारी जैसे User ID तथा Password दर्ज करना है।
  • संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Agency Login के बटन पर क्लिक करना है
  • इस प्रकार बैंक लोगिन कर पाएंगे

पीएमईजीपी योजना डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया

वह व्यक्ति जो पीएमईजीपी योजना का डैशबोर्ड देखना चाहते हैं उन्हें निम्नलिखित चरणों का पालन करना है:-

  • पीएमईजीपी योजना डैशबोर्ड देखने हेतु आपको प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इस होम पेज पर आपको PMEGP Dashboard Click Here के विकल्प पर क्लिक करना है |
PM Rojgar Srijan Yojana
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको प्रधानमंत्री रोजगार सर्जन योजना का डैशबोर्ड प्राप्त हो जाएगा

ग्रीवेंस दर्ज करने की प्रक्रिया

वह व्यक्ति जो ग्रीवेंस करना चाहते हैं उन्हें निम्नलिखित चरणों का पालन करना है:-

  • ग्रीवेंस दर्ज करने हेतु आपको प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इस होम पेज पर आपको Grievance Official Login के विकल्प पर क्लिक करना है |
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना ग्रीवेंस दर्ज करने की प्रक्रिया
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगइन पेज खुल कर आएगा
  • इस पेज पर पूछी गई सभी जानकारी जैसे यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है।
  • संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद आपको लॉगइन के बटन पर क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने ग्रीवेंस फॉर्म खुलकर आएगा
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी आपको दर्ज करनी है
  • दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है
  • इस प्रकार आप अपना ग्रीवेंस दर्ज कर पाएंगे

कोविड-19 सर्कुलर डाउनलोड करने की प्रक्रिया

वह व्यक्ति जो सर्कुलर डाउनलोड करना चाहते हैं उन्हें निम्नलिखित चरणों का पालन करना है:-

  • कोविड-19 सर्कुलर डाउनलोड करने हेतु आपको प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इस होम पेज पर आपको Covid-19 Circular के विकल्प पर क्लिक करना है |
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना कोविड-19 सर्कुलर डाउनलोड करने की प्रक्रिया
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने पीडीएफ फाइल खुलकर आएगी
  • इस फाइल में आप संबंधित सर्कुलर प्राप्त कर सकते हैं
  • तथा इसे डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं

कांटेक्ट सूची देखने की प्रक्रिया

वह व्यक्ति जो कांटेक्ट सूची देखना चाहते हैं उन्हें निम्नलिखित चरणों का पालन करना है:-

  • कांटेक्ट सूची देखने हेतु आपको प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इस होम पेज पर आपको Contact List के विकल्प पर क्लिक करना है |
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना कांटेक्ट सूची देखने की प्रक्रिया
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा
  • इस पेज पर आपको कांटेक्ट डिटेल्स प्राप्त हो जाएंगी

PMEGP Scheme List

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न व्यापार को शामिल किया गया है। PMEGP Scheme List कुछ इस प्रकार है

SR NOType Of SchemeProject Cost
1Bakery Products1302000
2Bakery Products Big Unit1965000
3Bakery Products Unit286000
4Banana Chips455000
5Banana Chips (Big Unit)1250000
6Besan Manufacturing Unit780000
7Beverage Manufacturing Scheme888000
8Cashew Nut Processing1800000
9Cattle / Poultry Feed Scheme1000000
10Coconut Oil and Oil Cake Manufacturing1950000
11Compound Asafoetida (Hing)620000
12Daliya Manufacturing Unit240000
13Extruded Snacks2445000
14Fruit Bars1282000
15Frymes Manufacturing Unit732000
16Ginger and Garlic Processing954000
17Gingilee Oil and Oil Cake Manufacturing1950000
18Groundnut Oil and Oil Cake Manufacturing1950000
19Gulkand154000
20Ice-Cream Parlour310000
21Ice-Cream Parlour524000
22Jackfruit Products2217000
23Jam Jelly Murabba Manufacturing Scheme770000
24Kismis / Bedana Manacturing1350000
25Kurkure Type Snacks2470000
26Kurkure Type Snacks Small1169000
27Maize Flakes1135000
28Mango Jelly/Aam Papad1200000
29Masala Making Unit (Medium)800000
30Masala Making Unit (Small)350000
31Milk Based Products2000000
32Murmura Manufacturing Unit355000
33Mustard Oil and Oil Cake Manufacturing1950000
34Namkeen/Farsan Manufacturing Scheme380000
35Natural Mineral Water1110000
36Neera Catering Unit631000
37Noodles Manufacturing Unit748000
38Onion Paste Manufacturing Scheme419000
39Organic Food860000
40Paddy Processing Unit. (Mini Rice Mill)355000
41Palm Fibre Brush Making Unit385000
42Palm Jaggery (Gur) Making Unit466000
43Palm Leaf Fancy and Utility Articles Making Unit452000
44Palm Sugar & Palm Confectionery Unit357000
45Papad Manufacturing200000
46Petha Manufacturing725000
47Petha Manufacturing Unit187000
48Pickle Manufacturing Scheme514000
49Poha Manufacturing Unit243000
50Popcorn Manufacturing Unit428000
51Potato Chips/Wafer Manufacturing338500
52Potato/Banana Wafers1038000
53Power Atta Chakki90000
54Pulses Processing Unit519000
55Sattu Manufacturing865000
56Soya Milk757000
57Soya Sauce665000
58Texturized Soya Protein1931000
59Tomato Products1096000
60Tomato Products and Pickles1700000
61Wafer Biscuits1275000
62Wafer Biscuits Big Type2075000
63Wheat Mill Unit885000
64Profile for Coir Fibre Extraction Unit2500000
65Project Profile Automatic Coir Fibre Drier Unit2500000
66Project Profile Coir Geo-Textiles on Automatic Loom Unit2234000
67Project Profile Coir Geo-Textiles Unit2500000
68Project Profile for Automatic Coir Spinning Unit2500000
69Project Profile for Rubber Moulded Coir Unit2500000
70Project Profile for Automatic Coir Yarn Dyeing/Bleaching Unit2500000
71Project Profile for Coco Lawn Making Unit854000
72Project Profile for Coco Log Making Unit2000000
73Project Profile for Coir Brush Making/Twisted Wire Mat Production Unit1573000
74Project Profile for Coir Diversified Product Production Unit2500000
75Project Profile for Coir Fibre/Dust Moulding Unit1900000
76Project Profile for Coir Frame Mats Unit2500000
77Project Profile for Coir Garden Articles Production Unit2500000
78Project Profile for Coir Handicraft/Ornaments Production Unit700000
79Project Profile for Coir Mat Bleaching Unit2199000
80Project Profile for Coir Mat Shearing/Stencilling Unit2500000
81Project Profile for Coir Mat/Matting Finishing/Packing Unit1731000
82Project Profile for Coir Needle Felt Unit2500000
83Project Profile for Coir Paper/Paper Products Making Unit2500000
84Project Profile for Coir Pith Block Making Unit2500000
85Project Profile for Coir Pith Briquette Unit2500000
86Project Profile for Coir Pith Grow Bag Making Unit2500000
87Project Profile for Coir Pith Manure Unit1914000
88Project Profile for Coir Spinning Unit with Electronic Device2500000
89Project Profile for Coir Vertical Garden Unit633000
90Project Profile for Coir Yarn Spooling Unit2500000
91Project Profile for Curled Coir Production Unit2500000
92Project Profile for Latex Backed Coir Matting Unit2500000
93Project Profile for Mini Tufting Unit2500000
94Project Profile for Semi-Automatic Coir Matting Unit2500000
95Project Profile for Semi Automatic Coir Mat Unit2500000
96Project Profile for automatic Coir Fibre Dyeing/Bleaching Unit2500000
97Bamboo Article Manufacturing Unit195000
98Broom Making324000
99Comb Foundation Unit183000
100Commercial Apiary Unit (100 Bee Colonies of Apis Mellifera)234500
101Commercial Apiary Unit (100 Bee Colonies of Apis Cerana)171000
102Honey Jam Manufacturing315000
103Honey Processing Plant & Honey House1800000
104Manufacture of Ayurvedic Asava, Arista, Kwatha, Syrup765000
105Manufacture of Ayurvedic Capsule447000
106Manufacture of Ayurvedic Churna476000
107Manufacture of Ayurvedic Tablets601000
108Manufacture of Ayurvedic Vati Gutika506000
109Manufacture of Medicated Ghee485000
110Manufacture of Medicated Oil505000
111Manufacturing of Javadhu Powder315500
112Medium Scale Apiary Unit (30 Bee Colonies of Apis Mellafera)80000
113Medium Scale Apiary Unit (30 Bee Colonies of Apis Cerana)59200
114Production of Bamboo Mat Board Unit996000
115Production of Lac514000
116Production of Shellac Varnish (French Polish Improved Quality)368000
117Shuttle Cock220000
118Surgical Bandage700000
119Surgical Bandage Big Type1950000
120Bee – Metallurgical Coke290000
121Cement Jalli725000
122Cement Jalli, Doors, Windows and Allied Products1700000
123Ceramic Art Wares Scheme1700000
124Ceramic Candles (for Water Filter)860000
125Ceramic Colours Scheme1375500
126Ceramic Table Wares and Allied Items In Stoneware Earthenware Semi Vitreousware1105000
127Chalk Cryons135000
128Chemical Porcelain (Mbi)175000
129Decorative Glassware1620000
130Electroless Nickel Plating1260000
131Fancy Terracotta & Utility Articles383000
132Fly Ash Bricks2030000
133Gem Cutting and Polishing1620000
134Lac Bangles Manufacturing Unit119000
135Laminated Safety Glass1245000
136Lead Pencils875000
137Looking Mirror1825000
138Mineral Grinding1200000
139Ophthalmic Lens Grinding260000
140Plaster Boards (Roofing)135000
141Plaster of Paris413000
142Plaster of Paris (B Type)1350000
143Plaster of Paris Toys & Small Status350000
144Pre-Stressed Cement Concrete Block1010000
145Pre-Fabricated Building Materials340000
146Production of Gasket Shellac Compound (Gasket Cement)167000
147Quick Lime292000
148R.C.C1809000
149RCC Spun Pipe1796000
150Stone Polishing Unit165000
151Tailors’ Chalk161700
152Aloe Vera Gel1860000
153Ball Pen Ink945000
154Batting Gloves629000
155Belting Leather2300000
156Bindi Manufacturing Unit400000
157Blow Moulded Plastic Containers1927000
158Bubble Packing Paper1505000
159Bubble Packing Paper1505000
160Canvas Shoes2157500
161Canvas Shoes2157500
162Chemical Etching On Wood90000
163Chemical Etching On Wood90000
164Children Shoe1623000
165Children Shoe1623000
166Cleaning Powder250000
167Cleaning Powder250000
168Cricket Balls423500
169Cricket Balls423500
170Engine Mounting-Rubber Bonded885000
171Engine Mounting-Rubber Bonded885000
172Face Cream and Cleansing Lotion2366000
173Face Cream and Cleansing Lotion2366000
174Fancy Leather Gloves1566000
175Fancy Leather Gloves1566000
176Floor Polish943000
177Floor Polish943000
178Foot Wear & Leather0
179Hair Conditioner1990000
180Hair Conditioner1990000
181Hard Rubber Battery Containers2092000
182Hard Rubber Battery Containers2092000
183Hurraichi Chappals & Sandals1620000
184Hurraichi Chappals & Sandals1620000
185Laundry Soap0
186Leather Aprons1125000
187Leather Aprons1125000
188Leather Jewellery524000
189Leather Jewellery524000
190Leather Sandal with P.U. Sole2281400
191Leather Sandal with P.U. Sole2281400
192Leather Toys1405000
193Leather Toys1405000
194Leather Wallets and Purses1660000
195Leather Wallets and Purses1660000
196Leather Briefcase1504000
197Leather Briefcase1504000
198Lipstick & Kajal Pencil2398000
199Lipstick & Kajal Pencil2398000
200Liquid Detergent400000
201Liquid Detergent400000
202Manufacturing of Detergent Powder & Cake1075000
203Manufacturing of Detergent Powder & Cake1075000
204Manufacturing of Hair Oil725000
205Manufacturing of Hair Oil725000
206Manufacturing of Mehndi370000
207Manufacturing of Mehndi370000
208Manufacturing of Nail Polish312500
209Manufacturing of Nail Polish312500
210Manufacturing of Shampoo925000
211Manufacturing Shellac Insulating Varnish (Air-Drying)268525
212Model Project Profile on Ball Pen Refills (PCBI)224071
213Model Project Profile on Plastic Bottle (PCBI)880500
214Naphthalene Balls130610
215Perfumery Compound1816667
216Production of Oxalic Acid1450000
217Programme Manufacturing of Agarbatti725000
218Rubber Stamps162000
219Shaving Cream1790000
220Skin Toning Lotion (Skin Fresheners)1258000
221Talcum Powder1985000
222Toilet Soap2500000
223Trumock Shoe with TPR Sole1952700
224Wax Candles290000
225Wind Cheater1096000
226Air Conditioner (Split Types)1016000
227Alternators for Automobiles1745000
228Aluminium Cans1500000
229Aluminium Fabrication265000
230Aluminium Furniture400000
231Aluminium Utensil Unit1856000
232Aluminium Venetian Scheme705200
233Assembling of Electronic Gas Lighters309000
234Assembly of Beverage Vending Machine1656000
235Assembly of Diesel Generator Set385420
236Assembly of Home Security System2193000
237Automatic Curtain Opener745300
238Automobile Silencer1200000
239Battery Water470000
240Bee Box Manufacturing Unit209000
241Bio- Digested Slurry2475000
242Brass Water Taps & Cock2135000
243Brass, Copper & Bell Metal Utensil/Utility Products706000
244Bus Body Building/Light Commercial Vehicle1472000
245Carpentry Workshop796000
246Carpentry Unit1240000
247Cast Iron Brake Drums1745000
248Cricket Bats335000
249Digital Clock250000
250Digital Panel Meters365000
251Domestic Electronic Timer160000
252Drawing Boards905000
253Electronic Calculators (Pocket/Desk Top)1722000
254Electric Tandoor786500
255Electronic Door Bells160000
256Electronic Fan Regulator & Light Dimmers130000
257Electronic Gate Security Systems366000
258Electronic Vibration Meters/Analyzer933000
259Electronic Weighing Machine285000
260Exhaust Fans650000
261Forging Blanks for Spur Gears1787900
262Garden Chair185000
263High Duty Iron Castings2133000
264Lamp Holders1020000
265Lamp Holders330000
266Low-Cost Radio Receivers270000
267LPG Cooking Range1720000
268Luggage Carriers512000
269Manufacture of Safety Pins531000
270Miniature Circuit Breakers1650000
271Multipurpose Computer Centre/Cyber Café536000
272Neon Sign Boards407000
273Oil Crusher / Expeller1978000
274PCO Monitor1805000
275Personnel Computers Assembly2025000
276Phosphor Bronze Bushes1567000
277Production of Enriched Bio digested Slurry Under Rebt937000
278Production of Enriched Bio digested Slurry Under Rebt230000
279Production of Two in One Radio & Tape Recorder650000
280Production of Vermicompost495000
281Production of Vermicompost935000
282Production of Vermicompost Under Rebt865000
283Production of Voltage Stabiliser533000
284Rechargeable Torch1183000
285Regulated D.C. Power Supplies420000
286Rolling Shutters1693000
287Room Coolers470000
288Snap Fasteners1360000
289Solar Charkha 8 Spindle1467304
290Solar Charkha Spinning, Weaving, Processing & Garments Manufacturing Unit2487694
291Solar Cooker550000
292Solar Water Heater862840
293Stainless Steel Portable Water Filter1044400
294Steel Book Rack280000
295Steel Furniture Unit1693000
296Steel Trunks572000
297V-Belts and Fan Belts1410000
298Water Meter1755000
299Wheel Barrows1930000
300Wick Stove1160000
301Wooden Crafts1580000
302Wooden Furniture1525000
303Wooden Patterns985000
304Wooden Toys and Decorative Pieces212000
305Wrought Iron Furniture479000
306Add-On Cards for Computer450000
307Ammonia (Blue) Print207000
308Assembling of Display Monitor405520
309Auto Garrage660000
310Barber Shop93000
311Children Garments985000
312Computer Maintenance and Servicing Unit189348
313Computerized Advertisement Design576000
314Cotton Laces, File Tages & Cotton Tapes975000
315Cotton Mattresses & Pillow470000
316Cyber Café & Back Office Services666500
317Electro Static Powder Coating770000
318Electronic Gas Lighters473400
319Electronic Repair Unit113000
320Electronic Weighing Scales679000
321Establishment of Dhaba578500
322Filters for Air Conditioners Service1228000
323Gent’s Shirts745000
324Gents T Shirts940000
325Hiring of Audio System164000
326Inverter Assembly267000
327Knitted Socks752000
328Lady Suits769000
329Lady’s Blouse & Petticoats385000
330Motor Winding177000
331Neck-Ties & Handkerchiefs765000
332Plumbing93000
333Project Profile Computer Hardware Service Centre200000
334Repairs & Maintenance of Consumer Electronic Products300000
335Repairs of Diesel Engines & Pump Sets94500
336Saree Rolling and Polishing95000
337Tent House400000
338Textile Printing944500
339Track Suits871000
340Two-Wheeler Repairing Shop151000
341Tyre Vulcanizing115000
342Web Designing950000
343Web Designing553000
344Wooden Crafts925000

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top