Rajasthan E Sakhi Yojana 2023: राजस्थान ई सखी रजिस्ट्रेशन, आवेदन फॉर्म

सरकार द्वारा महिलाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए नए-नए योजनाओं की शुरुआत की जाती है। इसलिए महिलाओं के हित के लिए राजस्थान सरकार द्वारा एक योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना का नाम राजस्थान ई सखी योजना है। ई सखी योजना के माध्यम से राजस्थान की महिलाओं को डिजिटल साक्षर बनाने के लिए ई सखी पोर्टल आरंभ किया है। Rajasthan e Sakhi Yojana के माध्यम से महिलाएं घर बैठे डिजिटल साक्षर से ट्रेनिंग ले सकेगी। आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से राजस्थान ई सखी योजना के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे। जैसे कि राजस्थान ई सखी योजना क्या है, इसके लिए आवेदन कैसे करें, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज आदि। इसके लिए आपको यह आर्टिकल अत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।

Rajasthan E Sakhi Yojana

राजस्थान ई सखी योजना 2023

राजस्थान ई सखी योजना को राजस्थान सरकार के द्वारा आरंभ किया गया है। महिलाओं को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने के लिए सरकार द्वारा राज्य की लगभग 40 हज़ार  ई सखियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। e Sakhi योजना के माध्यम से राजस्थान की 1.5 लाख महिलाओं को मुफ्त में डिजिटल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। Rajasthan e Sakhi Yojana के अंतर्गत सखियां घर-घर जाकर राज्य की अन्य महिलाओं को डिजिटल शिक्षा के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्रदान करेगी।

इसके अलावा सरकार द्वारा ई सखियों की ट्रेनिंग पूरी होने के पश्चात राज्य की महिलाओं को इंटरनेट कनेक्टिविटी और मोबाइल सेवा को चालू रखने के लिए आर्थिक सहायता के रूप में 2500 रुपए प्रदान किए जाएंगे। सरकार द्वारा दी जाने वाली यह धनराशि दो किस्तों में प्रदान की जाएगी। पहली किस्त 1000 रुपये की ट्रेनिंग पूरी करने पर और दूसरी किस्त 1500 रुपये की महिलाओं को प्रशिक्षण देने के बाद प्रदान की जाएगी।

Rajasthan Free Tablet Yojana

Rajasthan e Sakhi Yojana 2023 Key Highlights

योजना का नामराजस्थान ई सखी योजना
शुरू की गईराजस्थान सरकार द्वारा
उद्देश्यमहिलाओं को डिजिटल शिक्षा प्रदान करना
लाभार्थी40,000 महिलाएं 
प्रोत्साहन राशि2500 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
साल2022
राज्यराजस्थान
अधिकारिक वेबसाइटesakhi.rajasthan.gov.in

सखी ट्रेनिंग कोर्स

  • ट्रेनिंग का समय 14 घंटे तक का लग सकता है 7 दिन में 2 घंटे प्रतिदिन में पूरी की जा सकती है।
  • यह ट्रेनिंग सरकार द्वारा राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन के अपने नजदीकी आईटी ज्ञान केंद्र या आईटीजीके पर प्रदान करेंगे।

Rajasthan e Sakhi Yojana का उद्देश्य

राजस्थान सरकार द्वारा आरंभ की गई ई सखी योजना का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक महिलाओं को डिजिटल सेवा से जोड़ना है। इस योजना के माध्यम से ई सखियां घर-घर जाकर राज्य की अन्य महिलाओं को डिजिटल साक्षरता प्रदान करेगी। जिससे महिलाएं डिजिटल की ओर प्रोत्साहित होगी व उनके भविष्य उज्जवल बनेगा। सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से राज्य की डेढ़ लाख महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। राजस्थान ई सखी योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता के रूप में 2500 रुपए का अनुदान भी दिया जाएगा। ई सखी योजना का मुख्य उद्देश्य गांव के हर घर में कम से कम एक महिला को डिजिटल साक्षरता बनाया जाएगा। राज्य की महिलाएं अब घर बैठे आसानी से अपने मोबाइल पर डिजिटल सुविधा का फायदा प्राप्त कर सकेगी।

Rajasthan Free Mobile Yojana List

डिजिटल प्रशिक्षण हेतु पाठ्यक्रम

  • भामाशाह योजना
  • ई मित्र योजना
  • राजस्थान संपर्क  
  • भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
  • ईपीडीएस योजना

E Sakhi बनने के लिए आवश्यक योग्यता

  • आवेदक को राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • राजस्थान ई सखी योजना के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदकर् को कम से कम 12 वीं पास होना चाहिए।
  • ई सखी बनने के लिए आवेदक के पास भामाशाह कार्ड होना आवश्यक है।
  • ईमेल आईडी भी आवेदक कर्ता के पास होना आवश्यक है।
  • लड़की अथवा महिलाएं ही ई सखी बनने के लिए आवेदन कर सकती है।

राजस्थान ई सखी योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान ई सखी योजना को शुरू किया गया है।
  • राज्य की महिलाओं को ई सखियां घर घर जाकर डिजिटल शिक्षा प्रदान करेगी।  
  • राजस्थान ई सखी योजना के तहत लगभग 40,000 ई सखियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
  • राज्य की डेढ़ लाख महिलाओं को निशुल्क रूप से डिजिटल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • 2500 रुपए की आर्थिक सहायता किस्तों में प्रदान की जाएगी।
  • पहली किस्त 1000 रुपए की ट्रेनिंग पूरी करने पर और दूसरी किस्त 1500 रुपए महिलाओं को प्रशिक्षण देने के बाद प्राप्त होगी।
  • ई सखियां प्रदेश की महिलाओं को ऑनलाइन सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के बारे में घर घर जाकर जानकारी प्रदान की जाएगी।
  • डेढ़ लाख स्वयं सेवक ई सखी के रूप में नामांकित करके उनके संबंधित गांव, शहर के क्षेत्र में कम से कम 100 लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
  • ई सखियों की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को इंटरनेट कनेक्टिविटी और मोबाइल सेवा को चालू रखने के लिए 2500 रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।

Back To Work Scheme

Rajasthan e Sakhi ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

  • राजस्थान ई सखी योजना में आवेदन करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ई सखी मोबाइल App को सीधे डाउनलोड करना होगा।
  • मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के बाद होम पेज पर ई सखी पर क्लिक करना होगा।
  • इस नई विंडो में राजस्थान साइन ऑन आईडेंटिटी (SSO ID) की मदद से लॉगिन कर सकते हैं।
  • आपको SSO ID के माध्यम से अपना आवेदन करना होगा।
  • बिना SSO ID के माध्यम से आप आवेदन नहीं कर सकते।
  • यदि आपकी एसएसओ आईडी नहीं है तो आपको सबसे पहले एसएसओ आईडी के लिए पंजीकरण करना होगा।
  • आपको Sign पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आप एसएसओ आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • आप भामाशाह आईडी या आधार कार्ड या फेसबुक आईडी या जीमेल आईडी की सहायता से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • आवेदन के बाद आपको ई सखी विभाग द्वारा संपर्क किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top