|Rajasthan| कृषक उपहार योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, लाभ व पात्रता

Rajasthan Krishak Uphar Yojana:- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किसानों के लिए कृषक उपहार योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य के प्रत्येक किसानों को उपहार दिया जाएगा। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से‌ कृषक उपहार योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे की योजना का उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज़, आवेदन की प्रक्रिया स्पष्ट करने जा रहे हैं। Rajasthan Krishak Uphar Yojana 2023 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको हमारा आर्टिकल अंत तक विस्तार पूर्वक पढ़ना होगा।

Rajasthan Krishak Uphar Yojana

इस योजना का संचालन कृषि विपणन निदेशालय जयपुर के तहत राज्य की समस्त मंडी समितियों के माध्यम से राज्य के किसानों के लिए किया गया है। Rajasthan Krishak Uphar Yojana‌ के माध्यम से किसानों को 10 हजार रुपये से ज्यादा की फसल की बिक्री करने पर उपहार दिए जाएंगे एवं उनको एक कूपन भी प्राप्त होंगे। सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य लक्ष्य यह है कि किसानों को प्रोत्साहित किया जा सके एवं उनको उनके काम पर उपहार दिए जा सके जिससे कि वह अपने काम में दिलचस्पी लेने लगे एवं उनमें काम करने की उमंग बड़े। इस योजना के तहत किसानों को मंडी के माध्यम से ही कूपन भी प्रदान किए जाएंगे।

  • कृषक उपहार योजना के तहत राष्ट्रीय कृषि बाजार यानी ई-नाम (E-NAM) के जरिए अपनी उपज बेचने वाले किसानों को 2.5 लाख रुपए तक का उपहार दिया जाएगा।
  • सरकार की कोशिश है कि किसान राष्ट्रीय कृषि बाजार पोर्टल से अपनी उपज बेचकर उचित मूल्य प्राप्त करें जिससे कि उनकी आय में वृद्धि हो सके।
  • इस योजना के तहत किसानों को मंडियों में अपनी उपज बेचने व ई-भुगतान प्राप्त करने पर ई-उपहार कूपन दिए जाएंगे।
Rajasthan Krishak Uphar Yojana

कृषक उपहार योजना के मुख्य तथ्य

इस योजना के मुख्य तथ्य निम्नलिखित हैं:-

योजना का नामराजस्थान कृषक उपहार योजना
किसके द्वारा शुरू‌ की गईराजस्थान के मुख्यमंत्री
योजना का राज्यराजस्थान
योजना का उद्देश्यकिसानों को उपहार प्रदान करना
योजना का लाभराज्य के किसानों कोराज्य के किसानों कोराज्य के किसानों को उपहार के रूप में आर्थिक सहायता प्राप्त होगी
योजना के लाभार्थीराज्य के किसान
आरंभ तिथि1 जनवरी 2022
प्रथम पुरस्कार की राशि25 हजार रुपये
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटenam.gov.in

Krishak Uphar Yojana- उद्देश्य

जैसा कि आप सब जानते हैं कि हमारा भारत एक विकासशील देश है। हमारे भारत का 75% रोजगार कृषि पर आधारित है। हमारे देश के कृषि को को बहुत सारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है। इन योजनाओं से किसानों का विकास होता है। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने कृषकों को कृषि करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु Rajasthan Krishak Uphar Yojana शुभारंभ किया है। इस योजना के माध्यम से राजस्थान सरकार किसानों को उनके कार्य के अनुसार उपहार प्रदान करेगी सरकार द्वारा तय किए गए मापदंडों के अनुसार ही प्रदान किए जाएंगे।

  • यह योजना राजस्थान सरकार द्वारा खास तौर पर राज्य के किसानों के लिए शुरू की गई है।
  • कृषक उपहार योजना के माध्यम से हमारे राज्य के किसानों को बहुत लाभ प्राप्त होगा एवं वे आत्मनिर्भर बनेंगे।
  • इच्छुक लाभार्थी को इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन करना चाहिए।

ई-नाम द्वारा उपज बेचने‌ पर किसानों को 2.5 लाख रुपयो तक का उपहार 

जैसा कि आप सब जानते हैं कि हमारी भारत सरकार किसानों के विकास के लिए बहुत सारी योजनाएं शुरू कर दी है । इसी प्रकार राजस्थान सरकार ने कृषक उपहार योजना शुरू की है। इन योजनाओं का लाभ उठाकर किसान अपने जीवन को बेहतर बना सकता है वह आत्मनिर्भर बन सकता है जिससे कि किसान की स्थिति में भी सुधार आएगा वह हमारा भारत भी विकसित बनेगा। सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के माध्यम से जो किसान इनाम द्वारा अपना उपज भेजते हैं उन किसानों को 2.5 लाख रुपये तक का उपहार प्रदान किया जाएगा।

गेट पास और ई-पेमेंटे स्लिप का होना अनिवार्य

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत किसानों को उपहार प्रदान किए जाएंगे। यह उपहार उन्हें आर्थिक राशि के रूप में प्राप्त होंगे। इस योजना के माध्यम से सरकार किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी जिससे कि मैं अपने जीवन को बेहतर बना सके। जो लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं एवं उन्हें पुरस्कार पाने की इच्छा है तो उनके पास गेट पास वही पेमेंट स्लिप का होना अनिवार्य है। इस योजना के तहत किसानों को एक कूपन भी प्रदान किए जाएंगे जिससे कि उन्हें बहुत सुविधा मिलेगी।

ब्लॉक स्तर पर 50 हजार रुपये तक का होगा पहला पुरस्कार 

इस योजना के अंतर्गत किसानों के लिए बहुत से पुरस्कार रखे गए हैं। इन पुरस्कारों को श्रेणी में बांट दिया गया है। यह पुरस्कार किसानों को उनके कार्य के अनुसार प्रथम द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के अनुसार प्रदान किए जाएंगे। सरकार द्वारा प्रथम श्रेणी के किसानों को ब्लॉक स्तर पर 50 हजार रुपये तक का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार द्वारा प्राप्त हुई इस राशि का प्रयोग करके किसान अपनी जरूरतों को पूरा कर सकता है एवं वह इस राशि से अपने जीवन को बेहतर बना सकता है। इस योजना के माध्यम से किसान आत्मनिर्भर बनेंगे।

हर छह महीने प्राप्त होंगे उपहार

सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत किसानों को उनकी श्रेणी के आधार पर पुरस्कार दिए जाएंगे। यह पुरस्कार उन्हें आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किए जाएंगे। सरकार द्वारा यह व्यवस्था की गई है कि प्रत्येक किसान को हर 6 महीने के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। जो लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहता है वह इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द अपना आवेदन करवा सकता है।  इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु लाभार्थी का पंजीकरण इनाम पोर्टल पर होना अनिवार्य है जब लाभार्थी का पंजीकरण इनाम पोर्टल पर होगा तब ही वह इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर पाएगा।

Krishak Uphar Yojana Benefits

इस योजना के लाभ निम्नलिखित हैं:-

  • राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना को किसानों के लिए संचालित किया गया है।
  • इस योजना के तहत राष्ट्रीय कृषि बाजार यानी ई-नाम के जरिए अपनी उपज बेचने वाले किसानों को 2.5 लाख रुपए तक का उपहार दिया जाएगा.
  • सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से अलग-अलग कैटेगरी में कई अन्य पुरस्कार‌ भी प्रदान किए जाएंगे।
  • किसानों को कृषि मंडियों में 10,000 रुपए से अधिक की फसल बेचने पर पुरस्कार राशि दी जाएगी। 
  • राजस्थान सरकार ने कृषि विपणन निदेशालय जयपुर के तहत राज्य की समस्त मंडी समितियों के माध्यम से राज्य के किसानों के लिए कृषक उपहार योजना शुरू की है।
  • इस योजना के अंतर्गत मंडियों में किसानों को उनकी कृषि उपज बेचने और उन्हें मंडी समितियों में संचालित करने के लिए ई-नाम लाया गया है। इस परियोजना के तहत ई-पेमेंट प्राप्त करने के लिए मुफ्त ई-गिफ्ट कूपन जारी किए जाएंगे।
  • प्रखंड स्तर पर प्रत्येक छह माह में प्रथम पुरस्कार 50,000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार के लिए 30,000 रुपए और तीसरे पुरस्कार के लिए 20,000 रुपए होगा।
  • इस योजना में किसानों को हर 6 महीने में 3 पुरस्कार जारी किए जाएंगे। कूपन देने की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। 
  • Rajasthan Krishak Uphar Yojana की अवधि 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक है।
  • इस योजना के अंतर्गत मंडी स्तर पर पहला पुरस्कार 25,000 रुपए का है. वहीं दूसरा 15,000 और तीसरा पुरस्कार 10,000 रुपए का है।
  • ब्लॉक स्तर पर पहला पुरस्कार 50,000 रुपए का होगा. वहीं दूसरा 30,000 जबकि तीसरा पुरस्कार 20,000 रुपए का होगा।

कृषक उपहार योजना राजस्थान की विशेषताएं

इस योजना की विशेषताएं निम्नलिखित हैं:-

  • इस योजना की शुरूआत राजस्थान सरकार द्वारा की गई है।
  • सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य लक्ष्य राज्य के किसानों को उपहार प्रदान करना एवं उनको आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
  • सरकारी बयान के मुताबिक, राज्य स्तर पर पहला पुरस्कार 2.5 लाख रुपए का होगा जबकि दूसरा और तीसरा पुरस्कार क्रमश: 1.5 लाख और 1 लाख रुपए का होगा।
  • मंडी स्तर पर पहला पुरस्कार 25,000 रुपए का है. वहीं दूसरा 15,000 और तीसरा पुरस्कार 10,000 रुपए का है.
  • उपहार योजना राजस्थान के तहत राज्य का प्रत्येक किसान आवेदन कर सकता है।
  • डायरेक्टरेट ऑफ एग्रीकल्चर मार्केटिंग के मुताबिक, ब्लॉक स्तर पर पहला पुरस्कार 50,000 रुपए का होगा. वहीं दूसरा 30,000 जबकि तीसरा पुरस्कार 20,000 रुपए का होगा.
  • इस योजना के अंदर आवेदन करने हेतु लाभार्थी को दी गई पात्रता के अनुरूप होना अनिवार्य है।
  • सरकार द्वारा यह योजना किसानों के विकास के लिए शुरू की गई है।
  • Rajasthan Krishak Uphar Yojana माध्यम से प्रखंड स्तर पर भी हर 6 महीने में तीन पुरस्कार दिए जाएंगे‌।
  • इच्छुक लाभार्थी इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन जल्द से जल्द करवा सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत अपना आवेदन करवाने हेतु लाभार्थी के पास मुख्य दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।

Rajasthan Krishak Uphar Yojana पात्रता

वह सभी व्यक्ति को इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें नीचे दिए गए पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा:-

  • लाभार्थी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करता हो।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु लाभार्थी को भारत का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • सरकार द्वारा तय किए गए मापदंडों पर इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • इस योजना का लाभ केवल किसान ही उठा सकते हैं।

Important Documents

राजस्थान कृषक उपहार योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु मुख्य दस्तावेज निम्नलिखित हैं:-

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक खाते की पासबुक की कॉपी
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Rajasthan Krishak Uphar Yojana के अंतर्गत आवेदन करने‌ की‌ प्रक्रिया

इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु आपको दिए गए चरणों का पालन करना होगा:-

  • कृषक उपहार योजना राजस्थान के अंतर्गत आवेदन करने हेतु आपको ई-नाम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
राजस्थान कृषक उपहार योजना के अंतर्गत आवेदन करने‌ की‌ प्रक्रिया
  • आपके सामने होमपेज खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको Registration के विकल्प पर क्लिक करना।
राजस्थान कृषक उपहार योजना 2022 के अंतर्गत आवेदन करने‌ की‌ प्रक्रिया
  • आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • इस फॉर्म पर आपको पूछे गए जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इस फॉर्म के साथ आपको मुख्य दस्तावेजों को दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सबमिट कर विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top