रियायती किराया योजना: AC Ticket पर 25% तक घटेगा किराया, जानिए यात्रियों को कैसे मिलेगा फायदा

Riyayati Kiraya Yojana:- अभी हाल ही मे भारत सरकार ने ट्रेन मे सफर करने वाले यात्रियो को बड़ी राहत देते हुए एक योजना की शुरूआत की है। जिसका नाम रियायती किराया योजना है। इस योजना की घोषणा करते हुए रेल मंत्रालय ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन सहित सभी ट्रेनो मे AC चेयर कार और Executive Classes के किराए मे कमी की जाएगी। और साथ ही एसी ट्रेन टिकटो की किमतो मे 25 प्रतिशत तक की कटोती की जाएगी। यह छुट रेल मंत्रालय के तत्काल प्रभाव से लागू की जाएगी।

रेलवे रियायती किराया योजना के तहत वंदे भारत एक्सप्रेस सहित सभी एसी कार चेयर वाली ट्रेनो मे यह छुट का प्रावधान किया जा रहा है। जिससे कि कोई भी गरीब व मिडिल क्लॉस नागरिको AC ट्रेनो मे यात्रा का अवसर प्राप्त हो सके। प्रिय मित्रो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Riyayati Kiraya Yojana से सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएगें। अगर आप भी ट्रेन यात्री है। तो आपको यह आर्टिकल ध्यानपूर्वक अन्त तक अवश्य पढ़ना चाहिए।

Riyayati Kiraya Yojana 2023

Riyayati Kiraya Yojana 2023

रियायती किराया योजना को रेल मंत्रालय ने ट्रेन के एसी कौच के किराए मे छुट प्रदान करने के लिए आरम्भ की है। इसकी घोषणा शनिवार के दिन स्वंय रेल मंत्रालय द्वारा की गई है। हमारे देश भारत मे अधिकतर नागिर गरीब व मिडिल क्लास से है। जो अपनी आर्थिक स्थिती के चलते ट्रेन के AC कौच का टिकट नही ले पाते थे। लेकिन Riyayati Kiraya Yojana के लागू हो जाने के बाद ट्रेन यात्रियों को एसी कौच के किराएं मे भी बड़ी राहत मिलेगी।

इस योजना के अन्तर्गत केवल उन ट्रेनो के किराएं मे रियायती दरे लागू की जाएगी। जिनमे पिछले एक माह के दौरान 50  प्रतिशत ही सीटे भर पायी थी। यह योजना स्पेशल ट्रेनो पर लागू नही होगी। रियायती किराया योजना के तहत वंदे भारत एसी चेयर कार और सभी एसी कौच वाली ट्रेनो की Executive Classes मे लागू होगी। इनमे अनुभूति और विस्टाडोम बोगियो वाली ट्रेनो को भी शामिल किया गया है। यात्रियो को इस योजना के माध्यम से एसी ट्रेन टिकट की किमतों पर 25 प्रतिशत की छुट प्रदान की जाएगी। ट्रेनो का किराया। Competitive Mood Of Transport पर निर्भर करेगा। और किराएं मे यात्रियो संख्या के आधार पर की जाएगी।

रेल कौशल विकास योजना

रियायती किराया योजना के बारे मे जानकारी

योजना का नामRiyayati Kiraya Yojana
आरम्भ की गईभारत सरकार द्वारा।
मंत्रालयभारतीय रेल मंत्रालय।
वर्ष2023
लाभार्थीट्रेन मे यात्रा करने वाले नागरिक।
उद्देश्यट्रेन यात्रियो को किराएं मे छुट देकर सीटो का अधिकतम उपयोग कराना।
आवेदन प्रक्रियाNA
ऑफिशियल वेबसाइटशीघ्र आरम्भ की जाएगी।

Concessional Fare Scheme का उद्देश्य

भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा आरम्भ की गई रेलवे रियायती किराया योजना का मुख्य उद्देश्य रेल यात्रियो को किराएं मे छुट प्रदान कर ट्रेनो में सीटो का पूरा उपयोग कराना है। Riyayati Kiraya Yojana के अन्तर्गत भारत का कोई भी नागरिक ट्रेन यात्रा मे 25 प्रतिशत छुट प्राप्त कर Ac ट्रेनो मे यात्रा का आनंद ले सकेगें। क्योकिं अधिकतर नागरिक अपनी आर्थिक स्थिति के चलते एसी ट्रेन का टिकट खरीदने मे असमर्थ थे। लेकिन अब को भी आम नागरिक ऐसी ट्रेन मे आसानी से यात्रा कर सकेगें। और अब उनको ट्रेन का टिकट खरीदने के लिए किसी भी वित्तीय संकट का सामना नही करना पड़ेगा।

रियायती किराया योजना हेतु नियमित समीक्षा की जाएगी

Riyayati Kiraya Yojana के माध्यम से किराएं मे रियायत शुरूआत मे ट्रेन आरम्भिक स्टेशन वाले जोन से PCCM को ओर से तय की अवधि के लिए लागू की जाएगी। जो कि अधिकतम छ: माह के लिए लागू की जाएगी। इस योजना मे आगामी समिक्षा नियमित रूप से की जाएगी। Occupancy के आधार पर छुट मे परिवर्तन या विस्तारित या वापस लिया जा सकता है। प्रथम चार्ट तैयार हो जाने तक और वर्तमान बुकिंग के दौरान बुक किए गए टिकट पर भी रियायत दी जाएगी। टी टी द्वारा रेल मे चढ़ जाने पर भी छुट दी जा सकेगी। रेलवे पास, रियायती वाउचर, विधायक व पूर्व विधायक कूपन, वांरट, सांसद, पूर्व सांसद, स्वतंत्र सेनानी आदि पर PTO किराएं मे अंतर पर टिकट मूल श्रेणी वार किराए पर बुक किए जाएगें। न कि रियायती किराए पर।

SECR Portal Salary Slip

Basic Fare मे मिलेगी छुट

रेल मंत्रालय मे कहा है कि Riyayati Kiraya Yojana के तहत किराए मे यात्रियो को अधिकतम 25 प्रतिशत की छुट किराए पर दी जाएगी। इसके अतिरिक्त अन्य शुल्क जैसे सुपर फास्ट सरचार्ज, आरक्षण शुल्क और जीएसटी आदि यह सब वर्तमान की भाति ही लिए जाएगे। यह रियायत सभी श्रेणियो मे खाली सीटो के आधार पर दी जा सकती है। रिययती किराया योजना के अन्तर्गत छुट यात्रा के प्रारम्भिक चरण से यात्रा के अन्तिम चरण तक मध्यवर्ती सेक्शनो या यात्रा के शुरूआत से आखिर तक के लिए प्रदान की जा सकती है। लेकिन आवश्यक है। कि उस चरण, सेक्शन, प्रारम्भ से अन्त तक जैसा भी मामला हो। Occupancy 50% से कम होनी चाहिए।

Riyayati Kiraya Yojana के लाभ एंव विशेषताएं

  • भारत सरकार द्वारा रेलवे रियायती किराया योजना को आरम्भ किया गया है।
  • इसकी घोषणा भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा शनिवार के दिन की गई है।
  • इस योजना के माध्यम से भारतीय रेल यात्री अब AC ट्रेन मे यात्रा कर सकेगें।
  • Riyayati Kiraya Yojana के अन्तर्गत यात्रियो को 25 प्रतिशत की छुट AC Train के टिकट पर प्राप्त होगी।
  • अब कोई भी गरीब नागरिक AC Coach वाली ट्रेनो मे आसानी से यात्रा कर सकेगें।
  • यह योजना सभी ऐसी सेंटिग वाली ट्रेनो की Executive Classes मे लागू होगी।
  • इसके अतिरिक्त अनुभूति और विस्टाडोम वाली कौच वाली ट्रेनें भी Riyayati Kiraya Yojana के तहत शामिल की गयी है।
  • रियायती किराया योजना मे शामिल ट्रेनो के किराएं मे यात्रियों की संख्या के आधार पर 25% तक की कटोती की जाएगी।
  • यह योजना केवल एक वर्ष के लिए ही लागू की जाएगी।
  • पूर्व से सीट बुक करा चुके यात्रियो को Railway Riyayati Kiraya Yojana के तहत किराया वापस नही होगा।
  • यात्रियो की संख्या के आधार पर किसी भी श्रेणी या फिर सभी श्रेणियो के टिकट मे छुट दी जा सकेगी।
  • रेलवे रियायती किराया योजना स्पेशल ट्रेनो पर लागू नही होगी।
  • अब रेल यात्रा करने वाले नागरिको को ऐसी ट्रेन टिकर सस्ती दरो पर मिलेगा। जिसे कोई भी आसानी के खरीद सकेगा। और यात्रा का आनंद ले सकेगा।
  • इसके लिए किराए रियायत का फैसला करते हुए परिवहन के प्रतिस्पर्धि माध्यमो के किराए को ध्यान मे रखा जाएगा।

New Driving Licence Rules in India

रेलवे रियायती किराया योजना की पात्रता

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • किसी भी वर्ग व आयु के नागरिक इस योजना के अन्तर्गत एसी टिकट पर छुट प्राप्त करने के लिए पात्र होगें।

Riyayati Kiraya Yojana के तहत आवेदन प्रक्रिया

जो कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है। तो उनको किसी भी प्रकार का कोई आवेदन नही करना है। क्योकि रेलवे रियायती किराया योजना के लागू होने के बाद योत्रियो को केवल एसी टिकट खरीदना होगा। जिसके बाद आपको एसी ट्रेन टिकर पर छुट प्राप्त होगी। इस प्रकार आप रियायती किराया योजना के तहत AC ट्रेन मे यात्रा का आनंद ले सकेगें।

FAQs

Railway Riyayati Kiraya Yojana किन ट्रेनो पर लागू होगी?

रेलवे रियायती किराया योजना केवल उन ट्रेनो पर लागू होगी। जिनमे पिछले एक महीने के चलते 50% सीटे ही भर पायी थी।

रेलवे रियायती किराया योजना कब तक लागू रहेगी?

Railway Riyayati Kiraya Yojana केवल एक वर्ष तक लागू रहेगी।

Riyayati Kiraya Yojana के अन्तर्गत यात्रियो को AC ट्रेन के टिकट पर कितनी छुट दी जाएगी?

रियायती किराया योजना के तहत योत्रियो को एसी चेयर कार और Executive Classes के किराएं मे 25% की छुट प्रदान की जाएगी।

रेलवे रियायती किराया योजना के तहत किसको लाभ प्राप्त होगा?

इस योजना का लाभ सभी भारतीय नागरिको को प्राप्त होगा चाहे वो किसी भी जाति, धर्म, वर्ग या श्रेणी से हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top