उत्तराखंड बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2024: 50 हजार छात्राओं को मिलेगी फ्री साइकिल

Balika Shiksha Protsahan Yojana:- केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है ताकि देश की बेटियो को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। ऐसी ही एक योजना की शुरूआत उत्तराखंड सरकार द्वारा की गई है जिसका नाम उत्तराखंड बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना है। इस योजना के तहत सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयो मे कक्षा 9 मे प्रवेश लेने वाली छात्राओं को मुफ्त साईकिल उपलब्ध करायी जाएगी। ताकि दूर गांव से आने वाली बालिकाएं बिना किसी समस्या के समय पर स्कूल और घर आ जा सके।

इस योजना के संचालन के लिए शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के 13 जिलो को 14 करोड़ रूपेय की धनराशी जारी कर दी है। अगर आप भी उत्तरखंड राज्य से है तो इस आर्टिकल को विस्तापूर्वक अन्त तक अवश्य पढ़े इसलिए कि आज हम आपको इस आर्टिकल मे उत्तराखंड बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे है।

Uttarakhand Balika Shiksha Protsahan Yojana

Uttarakhand Balika Shiksha Protsahan Yojana 2024

उत्तराखंड सरकार सरकार दवारा राज्य की बालिकाओं को मुफ्त साइकिल देने के लिए बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना को शुरू किया गया है। इस योजना को फ्री साईकिल योजना भी कहा जाता है। जिसके माध्यम से राज्य की कक्षा 9 मे प्रवेश लेने वाली समस्त छात्राओं को मुफ्त साईकिल प्रदान की जाएगी। प्रदेश की सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयो मे पढ़ने वाली सभी छात्राओं को इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा। Uttarakhand Balika Shiksha Protsahan Yojana 2024 के माध्यम से प्रत्येक छात्रा को साइकिल खरीदने के लिए 2850 रूपेय की राशी की राशी प्रदान की जाएगी। जो सीधे छात्राओं के बैंक खाते मे BDT के माध्यम से भेजी जाएगी। जो सम्बन्धित जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे जमा करायी जाएगी।

उत्तराखंड शिक्षा विभाग द्वारा इस योजना के लिए 14 करोड़ रूपेय की धनराशी जारी की गई है। प्रदेश के मैदानी क्षेत्र के विद्यालयो मे पढ़ने वाली कक्षा 9 की सभी छात्राओं को अनिवार्य रूप से साइकिल खरीदना होगा। जबकि पर्वतीय क्षेत्र की बालिकाओं को मुफ्त साईकिल लेने के लिए या किसी अधिकृत बैंक मे 4 वर्षीय FD जमा करने का विकल्प दिया गया है।

मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना

उत्तराखंड बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना की संक्षिप्त जानकारी

योजना का नामUK Balika Shiksha Protsahan Yojana
आरम्भ की गईराज्य सरकार दवारा
सम्बन्धित विभागशिक्षा विभाग
राज्यउत्तराखंड
वर्ष2024
लाभार्थीराज्य की कक्षा नौ की छात्राएं
उद्देश्यबालिकाओ की शिक्षा को बढ़ावा देना।
लाभछात्राओं को मुफ्त साइकिल का लाभ प्रदान करना।
लाभार्थियो की संख्या50,000
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन।
ऑफिशियल वेबसाइटNA

UK Balika Shiksha Protsahan Yojana 2024 का उद्देश्य

उत्तराखंड सरकार का बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य मे बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देना है। इसके लिए राज्य की कक्षा 9 मे प्रवेश लेने वाली छात्राओं को मुफ्त साईकिल दी जाएगी। ताकि छात्राओं बिना किसी समस्या के घर से विद्यालय आ जा सके। राज्य की बहुत सी बालिकाएं ऐसी है जो काफी दूर पैदल चलकर विद्यालय जाती है जिससे उनको शिक्षा प्राप्त करने मे बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है इन सभी बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना को शुरू किया गया है।

प्रदेश की 50 हजार छात्राओं को बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ

Balika Shiksha Protsahan Yojana के माध्यम से प्रदेश की करीब 50 हजार छात्राओं को योजना से लाभान्वित किया जाएगा। इसके लिए उत्तराखंड शिक्षा निदेशालय ने 13 जिलो को छात्राओ को साइकिल देने के लिए राशी जारी कर दी गई है शिक्षा विभाग ने 14 करोड़ से अधिक की धनराशी जनपदो को जारी कर दी गई है जिसमे माध्यम से 50 हजार छात्राओं को लाभ दिया जा सकेगा।

गौरा देवी कन्या धन योजना

योजना के संचालन के लिए गठित की गई चार सदस्य समिति

उत्तराखंड बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिए चार सदस्य समिति गठित की गई है। इस समिति के तहत सम्बन्धित जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक व वित्ती अधिकारी एंव जिले के वरिष्ठ प्रधानाचार्य शामिल किये गये है। यह सभी ब्लॉक स्तर पर 20 प्रतिशत लाभार्थियो के भौतिक सत्यापन करेगें। इसके अलावा समिति को मैदानी जिलो मे साइकिल क्रय व पर्वतीय जनपदो मे एचडी का भौतिक सत्यापन निर्धारित कर प्रारूप पर रिपोर्ट निदेशालय को भेजनी होगी।

उत्तराखंड बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2024 – लाभार्थियो की ज़िलेवार सूचीं

UK Balika Shiksha Protsahan Yojana 2024 के तहत सभी जिलो मे कक्षा 9 मे प्रवेश लेने वाली छात्राओं की संख्या के आधार पर बजट जारी किया गया है। जिसका विवरण निम्नलिखित है।

ज़िले का नामलाभार्थियो की संख्याबजट राशी
चंपावत167747 लाख रूपेय।
देहरादून56151 करोड़ 60 लाख रूपेय।
पौड़ी328494 लाख रूपेय।
हरिद्वार70752 करोड़ रूपेय।
बागेश्वर159545 लाख रूपेय।
उत्तरकाशी225864 लाख रूपेय।
उधमसिंह नगर84292 करोड़ 40 लाख रूपेय।
नैनीताल50211 करोड़ 43 लाख रूपेय।
चमोली253372 लाख रूपेय।
पिथौरागढ़263575 लाख रूपेय।
रूद्रप्रयाग173650 लाख रूपेय।
टिहरी37801 करोड़ 8 लाख रूपेय।
अल्मोड़ा34921 करोड़ रूपेय।

Balika Shiksha Protsahan Yojana की पात्रता

  • उत्तराखंड बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिए छात्राएं उत्तराखंड राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • राज्य के की केवल कक्षा 9 प्रवेश करने वाली छात्राएं ही इस योजना के लिए पात्र होगीं।
  • सरकारी व गैर सरकारी दोनो विद्यालयो मे अध्ययनरत् छात्राओं आवदेन के लिए पात्र होगीं।
  • आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना

आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • पिछली कक्षा की मार्कशीट
  • बैंक पासबुक।
  • मोबाइल नम्बर।
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो।

उत्तराखंड बालिका प्रोत्साहन योजना 2024 के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया

UK Balika Shiksha Protsahan Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको कही पर भी आवेदन करने की आवश्यकता नही है क्योकिं इस योजना के तहत विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा बालिकाओं की सभी जानकारी एकत्र की जाएगी। इसके बाद छात्राओं की जानकारी जिला मुख्यालय को भेजी जाएगी। इसके पश्चात सम्बन्धित जनपद समिति द्वारा छात्राओं की जानकारी सत्यापित की जाएगी। इसके बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय की और से छात्राओं के बैंक खाते मे 2850 रूपेय की राशी वितरित की जाएगी।

FAQs
उत्तराखंड बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ किसे प्राप्त होगा?

उत्तराखंड बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ राज्य के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय मे कक्षा 9 मे प्रवेश लेने वाली छात्राओं को प्राप्त होगा।

Balika Shiksha Protsahan Yojana का लाभ राज्य की कितनी छात्राओं को प्राप्त होगा?

बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना का लाभ राज्य के 13 जिलो की 50 हजार छात्राओं को प्राप्त होगा।

Uttarakhand Balika Shiksha Protsahan Yojana के तहत छात्राओं को साइकिल खरीदने के लिए कितनी राशी दी जाएगी?

Uttarakhand Balika Shiksha Protsahan Yojana के तहत साइकिल खरीदने के लिए छात्राओं को 2850 रूपेय की राशी दी जाएगी।

उत्तराखंड बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए कितना बजट निर्धारित किया गया है?

उत्तराखंड बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए 14 करोड़ रूपेय का बजट निर्धारित किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top